Cyber Safety Warning: आपके फोन में है ये ऐप, तो आज ही करें डिलीट, सरकारी अलर्ट जारी

Cyber Safety Warning: भारत सरकार ने स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स को लेकर साइबर अलर्ट जारी किया है. जानिए किन ऐप्स से है खतरा और कैसे बचें साइबर ठगी से.

By Rajeev Kumar | July 25, 2025 6:48 PM
an image

Cyber Safety Warning: भारत सरकार ने स्मार्टफोन यूजर्स को साइबर सुरक्षा को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने चेतावनी दी है कि कुछ स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स आपके डिवाइस की गोपनीय जानकारी चुराकर बैंक खाते खाली कर सकते हैं. ऐसे ऐप्स को तुरंत हटाना जरूरी है.

किन ऐप्स से है खतरा? (Cyber Safety Warning)

वैसे स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स, जो आपकी पूरी स्क्रीन को दूसरों के साथ साझा करते हैं

ये ऐप्स OTP, मैसेज और बैंक डिटेल्स तक पहुंच बना सकते हैं

कई बार यूजर्स अनजाने में इन ऐप्स को इंस्टॉल कर लेते हैं और सभी परमिशन दे देते हैं.

टेक्नोलॉजी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Cyber Safety Warning: क्या करें?

ऐसे ऐप्स को तुरंत डिलीट करें और दोबारा इंस्टॉल न करें

ऐप इंस्टॉल करते समय परमिशन को ध्यान से पढ़ें

सोशल मीडिया की प्राइवेसी सेटिंग्स को मजबूत करें

किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें.

सरकार की सलाह (Cyber Safety Warning & Advise)

सरकार ने कहा है कि साइबर अपराधी लगातार नए तरीके अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं. इसलिए सतर्क रहना और डिजिटल सुरक्षा को प्राथमिकता देना बेहद जरूरी है.

WhatsApp पर चालान का मैसेज आया? स्कैम हो सकता है यह, जानिए कैसे बचें

1524 ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी साइट्स बैन, भारत सरकार की सबसे बड़ी डिजिटल सफाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version