चिप वाला e-Passport की हुई शुरुआत, जानें कैसे करें अप्लाई, घर बैठे मिलेगी डिलीवरी

e-Passport: भारत सरकार ने सुरक्षा बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय यात्रा दस्तावेजों को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से ई-पासपोर्ट की शुरुआत की है. इन बायोमेट्रिक पासपोर्ट्स में कवर के अंदर एक RFID चिप लगी होती है, जिसमें पासपोर्ट धारक की फोटो, फिंगरप्रिंट्स और व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रहती है.

By Ankit Anand | June 27, 2025 3:51 PM
an image

विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को और आसान, तेज और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से एक नया प्रोग्राम ‘पासपोर्ट सेवा 2.0’ लॉन्च किया है. इस नई व्यवस्था के तहत अब पूरे देश में ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 13वें पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर इस पहल की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि अब नागरिकों को देशभर में ई-पासपोर्ट की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अधिक डिजिटल, सरल और त्वरित हो जाएगी. आज हम आपको बताएंगे क्या है e-Passport और कैसे आप घर बैठे इसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

क्या है e-Passport? 

ई-पासपोर्ट दरअसल एक ऐसा पासपोर्ट होता है जिसमें कागजी दस्तावेज और डिजिटल तकनीक का मेल-जोल है. इसमें एक खास RFID चिप लगी होती है, जिसके साथ एक छोटा एंटीना भी जुड़ा होता है. यह चिप पासपोर्ट धारक की अहम जानकारियां जैसे नाम, जन्मतिथि, फोटो और बायोमेट्रिक डाटा (जैसे उंगलियों के निशान) को सुरक्षित रखती है.

यह भी पढ़ें: ट्रेन हो गई लेट या AC है खराब? IRCTC की वेबसाइट पर कर लें बस यह काम, पूरा पैसा होगा वापस

ऑनलाइन e-Passport के लिए कैसे अप्लाई करें?

  • सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाएं. यदि आपके पास पहले से खाता है तो लॉगिन करें, अन्यथा एक नया अकाउंट रजिस्टर करें.
  • लॉगिन के बाद ई-पासपोर्ट विकल्प को चुनें और मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें.
  • इसके बाद अपने नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) या डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) का चयन करें.
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें.
  • इसके बाद बायोमेट्रिक और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए सुविधाजनक तिथि और समय का स्लॉट बुक करें.
  • तय समय पर आवश्यक सभी दस्तावेजों के साथ चयनित केंद्र पर पहुंचें.

यह भी पढ़ें: IRCTC Aadhaar Link Process: 1 जुलाई से बदल रहे तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, जानिए आईआरसीटीसी ऐप से कैसे लिंक होगा आधार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version