Elon Musk की कंपनी Neuralink को बड़ी सफलता, ब्रेन में चिप लगवाकर लकवाग्रस्त इंसान ने खेला शतरंज; देखें VIDEO

Elon Musk Neuralink: एलन मस्क की न्यूरालिंक कंपनी को बड़ी सफलता मिली है. मस्क ने वीडियो शेयर कर लकवाग्रस्त मरीज को वीडियो गेम और ऑनलाइन शतरंज खेलता दिखाया है.

By Rajeev Kumar | May 15, 2024 11:45 AM
an image

Elon Musk Neuralink Success Story : इंसान के दिमाग में चिप लगाकर उससे तरह-तरह के काम करवाने की सोच के साथ खड़ी की गई एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक को बड़ी सफलता मिली है. दुनिया के सबसे अमीर टेक कारोबारियों में से एक, एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक लाइव स्ट्रीम शेयर की.

एलन मस्क ने इसमें अपने न्यूरालिंक प्रोजेक्ट के तहत पहले ब्रेन चिप इम्प्लांट वाले मरीज को दिखाया. मरीज का नाम नोलैंड अबॉग है और वह अपनी बीमारी के कारण गर्दन से नीचे के अपने अंगों को हिला-डुला नहीं पाते हैं. मस्क ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें यह देखा जा सकता है कि लकवाग्रस्त मरीज नोलैंड अपने दिमाग से वीडियो गेम और ऑनलाइन शतरंज खेल पा रहे हैं.

What is Building Lifting Shifting Technique: जानिए कैसे शिफ्ट होती है बिल्डिंग और क्या है तकनीक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यूरालिंक दिमाग से जुड़ी टेक्नोलॉजी पर काम करनेवाली कंपनी है. इसने जो डिवाइस बनायी है, वह मरीज को दिमाग के जरिये कंप्यूटर चलाना संभव होगा. एलन मस्क कहते हैं कि उनकी कंपनी सबसे पहले ऐसे मरीजों पर फोकस करेगी, जिनके शरीर में गंभीर किस्म की कमजोरी है. इसमें गर्दन की या रीढ़ की हड्डी में परेशानी अथवा पूरे शरीर को हिलाने में असमर्थता शामिल है.

न्यूरालिंक ने नोलैंड अबॉग नामक 29 वर्षीय व्यक्ति के मस्तिष्क में चिप का प्रत्यारोपण किया है. व्यक्ति ने बताया कि वह 8 साल पहले एक दुर्घटना के बाद वह गर्दन से नीचे लकवाग्रस्त हो गया था. वीडियो में अबॉग लैपटॉप की स्क्रीन पर कर्सर मूव कराकर और ऑन-स्क्रीन म्यूजिक प्लेयर पॉज कर चेस खेलते नजर आ रहे हैं. ब्रेन चिप इम्प्लांट ने उन्हें चेस और सिविलाइजेशन सिक्स खेलने में समर्थ बना दिया है.

नोलैंड अबॉग ने बताया है कि इससे पहले वह माउथस्टिक जैसे अन्य असिस्टिव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर चुके हैं, लेकिन न्यूरालिंक इंप्लांट ने लंबे गेमिंग सेशंस में ऑनलाइन खेलने में सक्षम बना दिया है. बताते चलें कि कंपनी ने पहले चिम्पांजी सहित कुछ अन्य जानवरों में ब्रेन चिप इंप्लांट की टेस्टिंग की थी. वीडियो में अबॉग ने बताया है कि शुरुआत में कुछ इश्यूज जरूर हुए, लेकिन ब्रेन इंप्लांट के साथ उनका अनुभव अब तक सही रहा है.

Watch: एलन मस्क के टेस्ला रोबोट ने कर दिखाया कमाल, इंसानों की तरह कर रहा हर काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version