Elon Musk Sold X To xAI: एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी xAI ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) का अधिग्रहण किया है. यह सौदा $33 बिलियन के ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन के रूप में संपन्न हुआ, जिसमें X का मूल्यांकन $33 बिलियन और xAI का मूल्यांकन $80 बिलियन किया गया है.
साल 2022 में ट्विटर को $44 बिलियन में खरीदनेवाले एलन मस्क का मानना है कि इस विलय से xAI की उन्नत AI क्षमताएं और X की व्यापक पहुंच काे संभव बनाया जाएगा, जिससे यूजर्स को अधिक स्मार्ट और सार्थक अनुभव मिलेंगे.
एलन मस्क ने xAI की स्थापना मार्च 2023 में की थी. इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को बे एरिया, कैलिफॉर्निया में स्थित है. कंपनी ने बपना उद्देश्य ब्रह्मांड की सच्ची प्रकृति को समझना और ज्ञान की खोज में मानवता की सहायता करना है.
इस अधिग्रहण के माध्यम से, xAI और X के बीच डेटा, मॉडल, गणना, वितरण और प्रतिभाओं काे साथ लाया जाएगा. इससे एक संयुक्त कंपनी का निर्माण होगा, जिसका कुल मूल्यांकन $113 बिलियन होगा.
यह विलय एलन मस्क की विभिन्न उपक्रमों को एकीकृत करने की रणनीति का हिस्सा है, जिससे उनकी कंपनियों के बीच संसाधनों और क्षमताओं का अधिकतम उपयोग हो सके. इससे X के यूजर्स को भविष्य में AI-समर्थित नयी सुविधाएं और सेवाएं मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: एलन मस्क की मां, टेस्ला-स्पेसएक्स में निवेश, रॉलेक्स की घड़ी और आर्मी अफसर को 72 लाख का चूना! पूरा मामला जानकर दिमाग हिल जाएगा
यह भी पढ़ें: Twitter Logo: 30 लाख में ‘उड़ गई’ ट्विटर की नीली चिड़िया, टेक जगत में मची हलचल