Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत

दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क की अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) आज भारत में एंट्री करने जा रही है. मुंबई में आज कंपनी का पहला शोरूम खुलने जा रहा है. फिलहाल भारत में कंपनी Tesla Model Y लॉन्च करने जा रही है. हालांकि, ये कार अमेरिका के मुकाबले भारत में महंगी बिकने वाली है.

By Shivani Shah | July 15, 2025 12:47 PM
an image

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट और खासकर इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स सेगमेंट के लिए आज बहुत ही बड़ा दिन है. क्योंकि, दुनिया की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla (टेस्ला) ने भारत में एंट्री ले ली है. जी हां, दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क की टेस्ला अब भारत आ गई है. मुंबई में कंपनी का पहला शोरूम खुल गया है. मुंबई में BKC यानी बॉम्‍बे-कुर्ला कॉम्‍प्‍लेक्‍स में यह शोरूम खुला है. इसके अलावा दिल्ली और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में भी कंपनी शोरूम खोलेगी. ऐसे में कई लोग यही जानना चाहेंगे की भारत में टेस्‍ला की कार की कीमत आखिर क्‍या होने वाली है. चलिए जानते हैं फिर टेस्‍ला की कार की कीमत.

कौन-सी कारों को Tesla ने भारत में किया लॉन्च?

एलन मस्क की कंपनी ने फिलहाल भारत में अपना Tesla Model Y लॉन्च किया है. कंपनी की यह कार सबसे ज्यादा पॉपुलर और ज्यादा बिकने वाली कार है. जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये रखी गई है. इम्पोर्ट होने के कारण इस पर इम्पोर्ट ड्यूटी लगाया गया है. जिससे यह भारत में अमेरिका के मुकाबले थोड़ी महंगी है. वहीं, इस कार की बुकिंग भी मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए शुरू कर दी गई है. सितंबर तक कार की डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी.

भारत में टेस्ला का क्या है प्लान?

Tesla का पहला मकसद भारत में अपनी मजबूती बनाना है. अगर भारतीय मार्केट में Tesla की कारों की डिमांड अच्छी रही तो कंपनी भविष्य में भारत में टेस्ला फैक्ट्री या असेम्बली यूनिट खोलने की सोच सकता है. अगर भारत में कंपनी अपनी फैक्ट्री या असेम्बली यूनिट खोलती है तो इससे न सिर्फ भारत में कारें सस्त बिकेगी बल्कि भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेक्टर भी तेजी से आगे बढ़ेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version