एक्स (X) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने एक्स की एक मीटिंग में यह ऐलान किया है कि 2024 तक वह इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को पूरी तरह से एक डेटिंग ऐप में बदल देंगे. इसके साथ ही, उन्होंने पहले कई बार ये संकेत भी दिये हैं कि X पर डिजिटल बैंकिंग सेवाओं की भी शुरुआत हो सकती है.
दरअसल, हाल ही में एक्स द्वारा एक वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. इसमें एलन मस्क के साथ X की सीईओ लिंडा याकारीनो भी मौजूद थीं. इस मीटिंग में एक्स प्लैटफॉर्म के भविष्य को लेकर कई मुद्दों पर बात हुई.
X की इस मीटिंग में इसको पूर्ण रूप से डेटिंग ऐप बनाने की बात ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. बिजनेस इन्साइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क X में डेटिंग ऐप्स के फीचर्स को ऐड करना चाहते हैं. इसकी डेडलाइन 2024 तक रखी गई है.
एलन मस्क अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स को डेटिंग ऐप में कैसे बदलेंगे और इसमें क्या-क्या फीचर्स ऐड किये जाएंगे, इसकी जानकारी आनी अभी बाकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर X पर डेटिंग ऐप्स के फीचर्स ऐड किये जाएंगे तो इसके लिए डिजिटल बैंकिंग वाले फीचर्स की भी जरूरत पड़ सकती है क्योंकि आमतौर पर डेटिंग ऐप्स सब्स्क्रिप्शन मॉडल पर काम करते हैं.
एलन मस्क X प्लैटफॉर्म पर बैंकिंग फीचर्स लाने के लिए इतने उत्सुक हैं कि उन्होंने अमेरिका के सभी राज्यों में X पर बैंकिंग और मनी ट्रांसफर की सर्विसेज को शुरू करने के लिए लाइसेंस लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
एलन मस्क ने जब से X प्लैटफॉर्म को खरीदा है, तब से वह इसके साथ नये प्रयोग कर रहें हैं. चाहे वह वेरीफाइड मार्क के लिए पैसे चार्ज करना हो या इस प्लैटफॉर्म का नाम बदलकर ट्विटर से X कर देना. पिछले साल वर्ज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि एलन मस्क X पर बैंकिंग के फीचर्स लाना चाहते हैं, यानी अब आप X पर पोस्ट पढ़ने के साथ-साथ पैसों का लेनदेन भी कर सकते हैं.
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?