ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने एक्स को क्यों बंद कर दिया था?
उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति एलेक्जेंडर डी मोरेस ने भाषण की स्वतंत्रता, धुर-दक्षिणपंथी खातों और गलत सूचना को लेकर मस्क के साथ एक महीने तक चले विवाद के बाद इस सोशल मीडिया मंच को बंद करने का आदेश दिया था. मस्क ने इस कदम को लेकर डी मोरेस की निंदा करते हुए उन्हें निरंकुश बताया था. मस्क के बयानों के बावजूद एक्स ने आखिरकार डी मोरेस की सभी मांगों को पूरा किया. उसने सोशल मीडिया मंच से कुछ खातों को ब्लॉक कर दिया, बकाया जुर्माना भरा और एक कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त किया.
सुप्रीम कोर्ट ने लगाया था एक्स जुर्माना
ब्राजील में एक्स पर से बैन हटाने के लिए अदालत ने कहा था कि प्लैटफॉर्म और उसके ब्राजीलियाई कानूनी प्रतिनिधि को 1.83 मिलियन रीस (लगभग 3.3 लाख डॉलर) के जुर्माने का भुगतान करना होगा. यह जुर्माना अदा करने के बाद ही एक्स को ब्राजील में संचालन की अनुमति मिलेगी. इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने एक्स पर 10 मिलियन रीस (18 लाख डॉलर) का अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया था. कोर्ट के आदेश के बावजूद, एक्स ने डी मोरेस की सभी मांगों का पालन किया है, जिसमें कुछ अकाउंट्स को ब्लॉक करना, बकाया जुर्माना चुकाना और एक कानूनी प्रतिनिधि का नाम शामिल है. इन मांगों को पूरा न करने के कारण प्लैटफॉर्म काे ब्राजील में बैन किया गया था.
EVM की विश्वसनीयता पर Elon Musk ने फिर उठाये सवाल, बैलट पेपर पर दिया जोर
Grok AI के तीसरे वर्जन का एलन मस्क ने कर दिया ऐलान, ChatGPT के लिए खड़ी होगी चुनौती?
Elon Musk Birthday: 53 साल के हुए एलन मस्क, दुनिया के नंबर-1 अमीर की जानिए कितनी है नेटवर्थ
Starlink Satellite Internet: एलन मस्क ने शुरू कर दी गजब की सर्विस, बिना सिम एंटरटेनमेंट और प्रोडक्टिविटी पकड़ेगी रफ्तार