Viral Bizarre News : जॉब में ऐसा कई बार होता है कि किसी कर्मचारी का अपने बॉस या कोई टीम मेंबर के साथ किसी बात पर विवाद हो जाए. विवाद हल्का-फुल्का हो, तो कुछ घंटों या कुछ दिन में चीजें नॉर्मल हो जाती हैं. वहीं, मामला अगर सीरियस हो, तो कुछ कई लोग इसके हल के रूप में जॉब छोड़ देना भी पसंद करते हैं. हम अपसे जिस मामले की चर्चा यहां कर रहे हैं, वह थोड़ा अलग है.
सोशल मीडिया पर दी बदले की जानकारी
एक लड़की ने अपने बॉस और टीम मेंबर्स से बड़ा ‘गंभीर’ बदला ले लिया. गंभीर इसलिए क्योंकि इससे पूरी टीम की काफी किरकिरी हुई. यही नहीं, इस लड़की ने पूरे मजे के साथ सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपने बदले के बारे में जानकारी शेयर की है. लड़की ने बताया कि उसके ऑफिस में लोगों का उसके साथ व्यवहार अच्छा नहीं था. ऐसे में उसने नौकरी छोड़ दी और सबके ई-मेल पासवर्ड बदल डाले ताकि वे अपने मेल ऐक्सेस न कर सकें. जरा सोचिए उस ऑफिस का हाल क्या रहा होगा, जब वहां के कर्मचारी अपना ई-मेल ही न खोल पाएं.
Reditt ने शेयर किया किस्सा
दरअसल, यह लड़की एक रेस्टोरेंट में काम करती थी. जॉब के दौरान मामूली सी बात पर अपने मैनेजर से झगड़े की वजह से इस लड़की ने ऐसा कदम उठाया, जिसने सोशल मीडिया पर नयी चर्चा छेड़ दी है. उसने बदला लेने के लिए नौकरी तो छोड़ ही दी, अपने टीम मैनेजर और बाकी सभी साथियों के ई-मेल पासवर्ड भी बदल डाले.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट (Reddit) ने लड़की के इंस्टाग्राम पेज पर इस पोस्ट को शेयर किया है. लड़की ने लिखा है कि उसके कार्यस्स्थल पर उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं होता था. ऐसे में उसने नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया. लड़की ने इंस्टा पर लिखा है- मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि यह मेरी बचकानी हरकत कही जाए. मैं इस बात पर ध्यान इसलिए नहीं देना चाहती क्योंकि काम के दौरान मेरे साथ कितना बुरा व्यवहार हुआ. मैं पूरी टीम में अकेली लड़की थी, लेकिन यह बताकर मैं गर्ल-कार्ड नहीं खेल रही हूं.
लड़की ने आगे लिखा है- जॉब छोड़ने के एक सप्ताह बाद, मुझे यह एहसास हुआ कि मैं अब भी अपने मैनेजर के अकाउंट में लॉग-इन कर सकती थी और उन्होंने तब तक अपना पासवर्ड नहीं बदला था. यह अकाउंट दरअसल रेस्टोरेंट का संपूर्ण डेटाबेस था. इसमें मेन्यू, स्टाफ, ऑर्डर, स्टॉक आदि की पूरी जानकारी थी. मैंने ई-मेल को अपने द्वारा बनाये गए नकली ई-मेल अड्रेस से बदला और फिर सभी के पासवर्ड बदल दिये ताकि कोई भी ऐक्सेस ही न कर पाए.
लड़की ने सही किया या गलत ?
अपने ऑफिस से अनोखा बदला लेनेवाली इस लड़की के सोशल मीडिया पर पोस्ट को ताबड़तोड़ लाइक्स मिल रहे हैं. वहीं, लड़की की इस बचकानी हरकत पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. कई इसे बचकाना बता रहे हैं, तो कई यूजर्स ने लड़की के समर्थन में भी पोस्ट डाला है. वैसे आप इस बारे में क्या सोचते हैं? लड़की ने सही किया या गलत ?
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?