Facebook-Instagram Down: फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन, खुद लॉगआउट हो रहे अकाउंट, हैकिंग का सताया डर
Facebook-Instagram Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इस्टाग्राम अचानक 5 मार्च की रात डाउन हो गए. जिससे यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो गए. लॉगिन करने पर भी अकाउंट शुरू नहीं हो रहे.
By ArbindKumar Mishra | March 6, 2024 7:44 AM
फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स अपनी लॉगिन परेशानी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साधा कर रहे. लाखों यूजर्स अपनी शिकायत के साथ-साथ मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. सोशल मीडिया एक्स पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा. मेटा का फेसबुक और इंस्टाग्राम भारत के साथ-साथ दुनिया के कई अन्य हिस्सों में भी डाउन हो गया है. इस बीच मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने ट्वीट किया, हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. हम अभी इस पर काम कर रहे हैं.
मेटा के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने ट्वीट किया, "हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सेवाओं तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। हम अभी इस पर काम कर रहे हैं।" pic.twitter.com/MrSVZtZ2rB
Facebook-Instagram Down:‘जुकरबर्ग जामनगर में व्यस्त हैं, इसलिए मेटा सर्वर जाम हो गया’
एक यूजर ने सोशल मीडिया एक्स पर फेसबुक-इंस्टा डाउन पर मजेदार कमेंट किया. एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, जुकरबर्ग जामनगर में व्यस्त हैं, इसलिए मेटा सर्वर जाम हो गया.
Zukerburg busy in JAMnagar…Meta servers getting JAMMED
Facebook-Instagram Down:यूजर्स को हैकिंग का सताने लगा डर
फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक डाउन होने से यूजर्स कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं. एक यूजर ने पूछा हैक कर लिया गया या फिर कुछ और कारण है. इसी तरह एक अन्य यूजर ने एक्स पर लिखा, किसी ने हैक तो नहीं कर लिया न? मालूम हो कैंब्रिज अनालिटिका-फेसबुक डेटा लीक के दौरान करोड़ों फेसबुक यूजर्स का डेटा लीक हुआ था. उस दौरान भी लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद से ही लॉगआउट हो गए थे.