Facebook Instagram Down: मार्क जुकरबर्ग के मेटा सर्वर में तकनीकी समस्याओं के कारण फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को मंगलवार रात बड़ी समस्या हुई. कई यूजर्स के अकाउंट अपने आप लॉगआउट होने लगे. इसके बाद लोगों को लॉग-इन करने में काफी दिक्कत हुई. व्हॉट्सऐप पर हालांकि इसका असर नहीं हुआ. बहरहाल, अब सेवाएं बहाल हो गई हैं.
Facebook and Instagram Down
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स को दिक्कत भारतीय समयानुसार लगभग 8.30 बजे से शुरू हुई. लगभग 77 प्रतिशत ऐप यूजर्स अपना अकाउंट ऐक्सेस नहीं कर पा रहे थे. वहीं, 21 प्रतिशत वेब यूजर्स ने फेसबुक डाउन की शिकायत की. डाउनडिटेक्टर ने कहा कि इंस्टाग्राम के 72 प्रतिशत यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ा. 20 प्रतिशत लोगों को लॉग-इन करने में परेशानी हुई. Facebook-Instagram Down: फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन, खुद लॉगआउट हो रहे अकाउंट, हैकिंग का सताया डर
Facebook and Instagram Down: फेसबुक ने जारी किया स्टेटमेंट, तो एलन मस्क ने लिये मजे
फेसबुक और इंस्टाग्राम में गड़बड़ी आने के बाद इनकी पेरेंट कंपनी मेटा ने मामले पर स्टेटमेंट जारी किया. कंपनी ने कहा कि हमें इसकी जानकारी है कि यूजर्स को फेसबुक ऐक्सेस करने में परेशानी हो रही है. हम इस पर काम कर रहे हैं. इसी बीच एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने भी फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन होने पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि अगर आप इस पोस्ट को पढ़ पा रहे हैं तो इसका मतलब है कि हमारा सर्वर काम कर रहा है.
We're aware people are having trouble accessing our services. We are working on this now.
— Andy Stone (@andymstone) March 5, 2024
If you’re reading this post, it’s because our servers are working
— Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2024
Facebook and Instagram Down: पटरी लौट रही सर्विस
फेसबुक की सर्विस अब हालांकि धीरे-धीरे पटरी लौट रही है. लोग अपने अकाउंट को फिर से ऐक्सेस कर पा रहे हैं. कंपनी ने सर्विसेस के डाउन होने की कोई वजह नहीं बतायी है. आपको बताते चलें कि फेसबुक अकाउंट्स लॉगआउट हो चुके थे, जबकि इंस्टाग्राम के कई फीचर्स काम नहीं कर रहे थे. लॉग-इन करने की कोशिश के दौरान यूजर्स को वेरिफिकेशन कोड्स नहीं मिल रहे थे. इन फेसबुक-इंस्टाग्राम प्लैटफॉर्म्स के डाउन होने के बाद तमाम यूजर्स दूसरे प्लैटफॉर्म्स पर शिकायत कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर यूजर्स कई मीम्स पोस्ट पोस्ट हुए. App Clip : बिना ऐप के देख सकेंगे Reels, Instagram पर आ रहा यह जबरा फीचर
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?