Fact Check: क्या पाकिस्तान ने गिराया भारतीय राफेल जेट? PIB ने किया खुलासा

PIB Fact Check ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय राफेल गिराए जाने के पाक दावे को फेक बताया. वायरल तस्वीर पुरानी MiG-21 क्रैश की निकली.

By Rajeev Kumar | May 9, 2025 11:21 AM
an image

Fact Check: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारत का राफेल फाइटर जेट मार गिराया है. इस दावे के समर्थन में कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिन्हें पाक समर्थक अकाउंट्स द्वारा साझा किया गया. लेकिन अब भारत सरकार की फैक्ट चेक एजेंसी PIB ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी करार दिया है.

PIB फैक्ट चेक: पुरानी तस्वीरें फैलाई जा रहीं

PIB ने स्पष्ट किया कि जो तस्वीरें राफेल के दुर्घटनाग्रस्त होने के नाम पर वायरल की जा रही हैं, वे वास्तव में साल 2021 की हैं जब पंजाब के मोगा जिले में भारतीय वायुसेना का एक MiG-21 जेट क्रैश हुआ था. PIB ने अपने आधिकारिक हैंडल पर लिखा- “एक पुरानी तस्वीर को यह दावा करते हुए शेयर किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय राफेल को बहावलपुर के पास गिरा दिया. यह तस्वीर 2021 में मोगा में क्रैश हुए एक MiG-21 की है.”

पाकिस्तान का प्रोपेगेंडा ऑपरेशन

इस बीच पाकिस्तान की सैन्य मीडिया शाखा ISPR द्वारा एक बार फिर से भारत के खिलाफ फर्जी प्रचार किया जा रहा है. इसमें न केवल राफेल जेट को गिराने का झूठा दावा शामिल है बल्कि भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर और श्रीनगर एयरबेस पर हमले जैसे गलत तथ्यों को भी वायरल किया गया है.

भारत का त्वरित जवाब

भारत ने इन सभी दावों को तेजी से खारिज किया है और चेतावनी दी है कि पुराने वीडियो और तस्वीरों के जरिए भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही बिना पुष्टि की सूचनाओं पर भरोसा न करें.

यह भी पढ़ें: Airports Closed Fact Check: भारत में एयरपोर्ट एंट्री बैन की खबर हो रही वायरल, PIB ने बताया फर्जी

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तान संग तनाव के बीच स्मार्टफोन में बरतें ये 5 सावधानियां, बनें जिम्मेदार नागरिक

यह भी पढ़ें: क्या है Loitering Munition तकनीक? जिसने बाज की तरह दुश्मन के ठिकानों का किया खात्मा

यह भी पढ़ें: India Pakistan War: भारत ने तबाह किये पाकिस्तान के ‘आंख-कान’, AWACS हुआ खाक

यह भी पढ़ें: भारत-पाक में युद्ध हुआ तो बंद हो सकता है इंटरनेट! व्हाट्सएप चलाने के लिए काम आएगी ये ट्रिक

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version