Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री फायर (Free Fire) एक पॉपुलर बैटल रॉयल (Battle Royale) गेम है, जिसे गरेना (Garena) द्वारा बनाया गया है. यह 2017 में रिलीज हुआ था और बाद में इसका मैक्स (MAX) वर्जन तैयार किया गया. भारत में इस समय फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) एक्टिव है. इस बैटल रॉयल गेम में खिलाड़ी एक आइलैंड पर उतरते हैं और लूट करके फाइट्स लेते हैं. इस बीच अंत तक में जो सर्वाइव करता है, वह विजेता होता है. Garena ने Free Fire MAX में बैटल रॉयल गेम में 50 खिलाड़ियों के बीच मैच होता है और यह 15 मिनट के लगभग में खत्म हो जाता है. इस गेम में कई फीचर्स देखने को मिलते हैं. प्लेयर्स को Bundles, Gun Skins, Gloo Wall, Pet, Character समेत कई अलग-अलग चीजें मिलती हैं. अच्छी बात यह है कि ये सारे इन-गेम एसेसरीज आप हर दिन जारी होनेवाले रिडीम कोड्स के जरिये फ्री में रिडीम कर सकते हैं, जिनके लिए अमूमन असली वाले पैसे खर्चने होते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें