फ्रिज में लीटर का मतलब क्या होता है? जानिए कौन-सा साइज आपके घर के लिए सही है

जानिए फ्रिज में लीटर का मतलब क्या होता है? 150L से 500L तक के फ्रिज किसके लिए सही हैं और फ्रिज लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. ये है आपके काम की जानकारी.

By Rajeev Kumar | May 2, 2025 4:00 PM
an image

जब भी आप नया फ्रिज खरीदने जाते हैं, सबसे पहले जो बात सामने आती है, वो होती है- फ्रिज कितने लीटर का है? लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फ्रिज में लीटर का मतलब क्या होता है? 190L, 265L, 350L जैसे नंबर सिर्फ एक आकड़ा नहीं हैं, ये आपकी जरूरत, परिवार के साइज और इस्तेमाल के तरीके को दर्शाते हैं. जानिए फ्रिज में लीटर का मतलब क्या होता है?

फ्रिज में ‘लीटर’ का असली मतलब क्या है?

फ्रिज में लीटर दरअसल उसकी कुल स्टोरेज कैपेसिटी को दर्शाता है. इसका मतलब यह है कि आप फ्रिज के अंदर कितनी चीजें स्टोर कर सकते हैं- दूध, सब्जियां, जूस, बचा हुआ खाना, बोतलें आदि इत्यादि. फ्रिज में 1 लीटर का मतलब है 1,000 क्यूबिक सेंटीमीटर (cm³)जगह. यानी, अगर कोई फ्रिज 265 लीटर का है, तो उसमें लगभग 265,000 cm³ की जगह है.

यह भी पढ़ें: मेटल वाला या प्लास्टिक वाला, कौन सा कूलर खाता है ज्यादा बिजली? किसे खरीदना रहेगा सही?

यह भी पढ़ें: कम बिजली खपत के बाद भी आ रहा ज्यादा बिल? कहीं आपने भी तो नहीं की है ये गलती

परिवार के हिसाब से कौन-सा फ्रिज कितने लीटर का होना चाहिए?

परिवार का आकारफ्रिज साइज (लीटर में)किसके लिए सही
अकेला व्यक्ति या 2 लोग150 – 200Lबेसिक स्टोरेज
3 से 4 लोग220 – 300Lमीडियम फ्रिज
5 या उससे ज्यादा लोग300L से ऊपरफुल साइज फ्रिज

कुछ आम फ्रिज कैटेगरी और उनकी लीटर क्षमता

सिंगल डोर फ्रिज:150–250L (छोटे परिवारों के लिए)

डबल डोर फ्रिज:250–400L (मध्यम परिवार)

साइड-बाय-साइड या फ्रेंच डोर: 500L+ (बड़े परिवारों के लिए).

ध्यान देने वाली बातें

लीटर क्षमता ज्यादा होने का मतलब यह नहीं कि फ्रिज बड़ा है, डिजाइन और कंपार्टमेंट्स भी मायने रखते हैं.

कई बार कंपनियां ग्रॉस कैपेसिटी और नेट कैपेसिटी में फर्क बताती हैं. नेट कैपेसिटी दरअसल वही होती है, जो आप वास्तव में इस्तेमाल कर सकते हैं.

फ्रिज लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?

अपने किचन की जगह नाप लें

फैमिली साइज के अनुसार लीटर चुनें

एनर्जी रेटिंग (Star Rating) जरूर देखें

इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला फ्रिज लें, तो बिजली की बचत होगी.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version