टेक की दुनिया की बात करें तो इसमें एक नाम बहुत चर्चित है. हम बात कर रहे गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की जो अधिकतर छात्रों के लिए रोल मॉडल और प्रेरणा के स्रोत हैं. वे भी IIT से अपनी एजुकेशनल जर्नी की शुरुआत कर चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है और उन्होंने कौन-सी ब्रांच चुनी थी, जिसने उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.
सुंदर पिचाई की शुरुआती पढ़ाई
सुंदर पिचाई ने अपनी शुरुआती शिक्षा चेन्नई से प्राप्त की. सुंदर पिचाई शुरू से ही पढ़ाई में बेहद होनहार थे. उन्होंने 10वीं तक की शिक्षा चेन्नई स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से प्राप्त की और फिर 12वीं की पढ़ाई वना वाणी स्कूल, चेन्नई से पूरी की. इसके बाद उन्होंने JEE परीक्षा पास कर IIT में दाखिला लिया.
सुंदर पिचाई को नहीं मिल पाया था मनचाहा ब्रांच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुंदर पिचाई भी बारहवीं के बाद कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना चाहते थे. हालांकि, IIT-JEE में उनकी रैंक लगभग 1100 से 1200 के बीच थी, जिसकी वजह से उन्हें मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग ब्रांच मिल सकी. उन्होंने इसी ब्रांच से 1993 में ग्रेजुएशन किया और उन्हें बी.सी. रॉय सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें: Salman Khan Watch: स्टाइल और इमोशन का तड़का, पिता को सम्मान – भारत को सलाम
IIT खड़गपुर से पूरी की थी इंजीनियरिंग
सुंदर पिचाई ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई IIT खड़गपुर से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मैटेरियल साइंस में मास्टर्स किया और फिर पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से MBA की डिग्री हासिल की.
सुंदर पिचाई की गूगल में भूमिका ( Sundar Pichai role in Google)
आपको बता दें की सुंदर पिचाई को 2015 में गूगल का सीईओ नियुक्त किया गया था. जब से उन्होनें इस पद पर रहते हुए काम किया है गूगल ने कई उपलब्धियां हासिल की है. उनके नेतृत्व में कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भी विस्तृत हुआ है जिससे तकनीक के साथ हमारे जुड़ने का तरीका भी बदल गया है.
सुंदर पिचाई के नेतृत्व में गूगल ने कई सफल प्रोडक्ट्स जैसे Google Home, Pixel स्मार्टफोन, Chromecast और Google Cloud Platform को लॉन्च किया जिससे विभिन्न उद्योगों में कंपनी की मौजूदगी और भी मजबूत हुई.
कितनी है सुंदर पिचाई की सैलरी और नेटवर्थ ( Sundar Pichai Salary & Networth)
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की अनुसार सुंदर पिचाई की साल 2024 में कुल सैलरी 10.72 मिलियन डॉलर रही जो 2022 के 226 मिलियन डॉलर की तुलना में काफी कम है. इस भारी गिरावट की वजह साफ है उन्हें इस बार तीन साल में एक बार मिलने वाला बड़ा स्टॉक अवॉर्ड नहीं मिला, जिसने पहले उनकी सैलरी को काफी बढ़ा दिया था.
हालांकि, उनका बेस सैलरी 2 मिलियन डॉलर पर स्थिर रही. बाकी की कमाई स्टॉक से जुड़ी आय और कंपनी द्वारा दी गई अन्य सुविधाओं से हुई. वहीं सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति फोर्ब्स की रियल-टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार करीब 1.1 अरब डॉलर यानी लगभग ₹9000 करोड़ बताई गई है.
यह भी पढ़ें: Android यूजर्स की बढ़ी टेंशन, इस दिन से फोन पर Google Gemini का होने वाला है कंट्रोल!