Google ने भारत के लिए लॉन्च किया ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर, Pixel स्मार्टफोन पर भारी छूट

Google ने भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर (Google Store) लॉन्च किया, जिसमें Pixel स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट और EMI विकल्प उपलब्ध हैं.

By Rajeev Kumar | May 29, 2025 3:03 PM
an image

Google ने भारत में पहली बार अपना आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर (Google Store) लॉन्च कर दिया है, जिसमें Pixel स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त छूट दी जा रही है. यह स्टोर भारतीय उपभोक्ताओं के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है, जिससे वे सीधे Google से अपने पसंदीदा Pixel डिवाइस खरीद सकते हैं.

Pixel डिवाइस पर भारी छूट

Google Store इंडिया की सबसे बड़ी खासियत इसकी आक्रामक कीमतें हैं, जो फ्लैगशिप और मिड-रेंज Pixel फोन को और अधिक किफायती बना रही हैं:

Pixel 9 Pro Fold – ₹1,72,999 से घटकर ₹1,62,999

Pixel 9 Pro – ₹1,09,999 से घटकर ₹99,999

Pixel 9 – ₹79,999 से घटकर ₹74,999

Pixel 8 Pro – ₹99,999 से घटकर ₹62,999

Pixel 8a – ₹49,999 से ₹34,999

ये कीमतें भारतीय बाजार में Google के स्मार्टफोन को अधिक प्रतिस्पर्धी बना सकती हैं.

यह भी पढ़ें: ₹18,000 सस्ता हुआ Google का यह तोड़ू स्मार्टफोन, Flipkart पर मिल रहा शानदार ऑफर

यह भी पढ़ें: Android 16 का बीटा वर्जन हुआ रिलीज, नए फीचर्स के साथ जानिए किन फोन्स को मिलेगा अपडेट

पेमेंट के आसान ऑप्शंस और कई अन्य सुविधाएं

GoogleStore केवल आकर्षक कीमतों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह 24 महीनों तक ब्याज-मुक्त EMI विकल्प भी प्रदान करता है. साथ ही, क्रेडिट कार्ड कैशबैक, पुराने डिवाइस पर एक्सचेंज बोनस, और चुनिंदा खरीदारों को स्टोर क्रेडिट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें: OnePlus 13s से लेकर Vivo T4 Ultra तक, ये 5 फोन होंगे जून में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

यह भी पढ़ें: ₹25,000 के अंदर मिल रहे ये 5 शानदार स्मार्टफोन, फीचर्स देख आप भी कहेंगे- पैसा वसूल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version