17 लाख WhatsApp अकाउंट बंद, लाखों IMEI नंबर भी ब्लॉक, भारत सरकार का बड़ा एक्शन

भारत सरकार ने साइबर अपराध रोकने के लिए लाखों WhatsApp अकाउंट और IMEI नंबर ब्लॉक किए हैं. यह कदम फिशिंग, स्पैम और डिजिटल धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है. सरकार ने सतर्क रहने की अपील की है ताकि लोग फेक अकाउंट और संदिग्ध मैसेज से बच सकें.

By Rajeev Kumar | March 23, 2025 11:23 AM
an image

भारत सरकार ने WhatsApp पर फर्जी गतिविधियों और साइबर अपराधों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों WhatsApp अकाउंट और IMEI नंबर ब्लॉक कर दिये हैं. यह कदम डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने और फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है.

क्यों ब्लॉक किये गए WhatsApp अकाउंट और IMEI नंबर?

सरकार ने पाया कि कई WhatsApp अकाउंट धोखाधड़ी, साइबर क्राइम और अवैध गतिविधियों में शामिल थे. इसके अलावा, IMEI नंबरों की हेराफेरी कर मोबाइल उपकरणों को कई बार नये अकाउंट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. इससे फिशिंग, स्पैम और डिजिटल धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे थे.

क्या है IMEI नंबर और इसकी भूमिका?

IMEI (International Mobile Equipment Identity) नंबर हर मोबाइल फोन का एक यूनिक पहचान नंबर होता है. अगर किसी डिवाइस का IMEI ब्लॉक कर दिया जाता है, तो वह किसी भी नेटवर्क पर काम नहीं कर सकता.

यह भी पढ़ें: WhatsApp Banned Accounts: क्यों बैन होता है कोई अकाउंट और कैसे बचें इससे?

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता व्हाट्सऐप चैट अनलॉक करने का तरीका, जानेगा तो कहलाएगा स्मार्ट

सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश

फेक WhatsApp अकाउंट से बचें
अगर कोई अनजान नंबर से संपर्क करे तो सतर्क रहें
स्पैम और फ्रॉड की रिपोर्ट करें
गोपनीय डेटा साझा करने से बचें.

WhatsApp यूजर्स के लिए क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

अगर आप भी WhatsApp यूजर हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप सरकार और WhatsApp की गाइडलाइंस का पालन करें. किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और अज्ञात नंबर से आए मैसेज की पुष्टि करें.

सरकार के इस कदम से डिजिटल सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा और साइबर अपराधों पर रोक लगेगी. WhatsApp और अन्य डिजिटल प्लैटफॉर्म्स पर सतर्कता बनाए रखना जरूरी है ताकि ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचा जा सके.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 व्हाट्सऐप अकाउंट 2 फोन में यूज करने का तरीका, जानेगा तो लोग पूछेंगे- कैसे किया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version