Government Reel Contest: आप भी रील बनाने के शौकीन है तो एक खबर आपके बहुत काम की है. ऐसा इसलिए क्यूंकि अब रील बना कर आप पूरे 15000 रुपये जीत सकते हैं. यह पैसे कोई ब्रांड्स नहीं बल्कि आपको सरकार देगी. जी हां सही सुना आपने. आइए आपको बताते है क्यों. दरअसल डिजिटल इंडिया प्रोग्राम को शुरू हुए अब 10 साल पूरे हो गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 1 जुलाई 2015 को इस पहल की शुरुआत की थी. इस अवसर पर केंद्र सरकार ने देश के नागरिकों के लिए एक विशेष प्रतियोगिता आयोजित की है जिसका नाम ‘A Decade of Digital India – Reel Contest’ रखा गया है. यह प्रतियोगिता 1 जुलाई से शुरू होकर 1 अगस्त तक जारी रहेगी. इसमें भाग लेने के लिए नागरिकों को आमंत्रित किया गया है.
क्या है इस कॉन्टेस्ट में
यह कॉन्टेस्ट उन लोगों के लिए है जिन्होंने डिजिटल इंडिया के चलते अपने जीवन में कोई बड़ा बदलाव अनुभव किया है. यदि ऑनलाइन सेवाओं, डिजिटल शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं या वित्तीय साधनों ने आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं तो अब आप उस अनुभव को एक क्रिएटिव रील के रूप में सबके सामने पेश कर सकते हैं.
जीतने वाले को मिलेगा इनाम
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को सरकार की ओर से नकद पुरस्कार दिया जाएगा. इसमें टॉप 10 विजेताओं को 15,000 रुपये की इनामी राशि दी जाएगी. इसके बाद चुने गए 25 विजेताओं को 10,000 रुपये और अगले 50 विजेताओं को 5,000 रुपये का दिया जाएगा.
रील बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान
अब आपको बता देते हैं वह जरूरी बातें जिसका आपको रील बनाते वक्त ध्यान में रखना होगा. ‘A Decade of Digital India – Reel Contest’ में भाग लेने के लिए कुछ नियमों का पालन जरूरी है. आपकी बनाई गई रील काम से काम 1 मिनट की होनी चाहिए. रील पूरी तरह से ओरिजिनल यानी आपकी खुद की होनी चाहिए और इससे पहले किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर नहीं की गई हो. आप इसे हिंदी, अंग्रेजी या किसी भी स्थानीय भाषा में बना सकते हैं. और ध्यान रहे कि रील का फॉर्मेट पोर्ट्रेट मोड में और फाइल फॉर्मेट MP4 होना चाहिए.
अपनी रील कहां और कैसे भेजें?
इस कांटेस्ट से जुड़ी सभी जानकारियां और रील सबमिट करने का लिंक आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.mygov.in/task/decade-digital-india-reel-contest पर मिल जाएगी.
Samsung कल ला रहा सुपर स्लिम बजट स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स
₹10 हजार से भी कम में मिल रहा 108MP कैमरा वाला फोन, मिलेगी 5030mAh बैटरी, चेक करें डिटेल्स
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?