Samsung फोन में आ रही ग्रीन-पिंक लाइन? कंपनी Free में बदल रही डिस्प्ले, इस दिन खत्म हो रही डेडलाइन
अगर आपके Samsung फोन के स्क्रीन पर ग्रीन-पिंक लाइन आ रही है, तो आप बिना खर्च किए उसे बदल सकते हैं. Samsung अपने यूजर्स के लिए एक प्रोग्राम चला रही है. जिसके तहत यूजर्स फ्री में अपने फोन के डिस्प्ले को बदल सकते हैं.
By Shivani Shah | June 17, 2025 5:41 PM
अगर आप भी Samsung यूजर हैं और फोन के स्क्रीन में आ रही ग्रीन और पिंक लाइन से परेशान हैं, तो फिर खुश हो जाइए. क्योंकि, सैमसंग ने आपके इस परेशानी का हल निकाल दिया है. Samsung कंपनी फ्री में ही आपके फोन का डिस्प्ले बदल देगी. जी हां, अगर आपके फोन के डिस्प्ले में भी ग्रीन और पिंक लाइन आ रही है तो बिना एक रुपये खर्च किए आपके फोन का डिस्प्ले बदल जाएगा. लेकिन इसके लिए भी कंपनी ने एक टाइम लिमिट दी है. इस टाइम लिमिट के अंदर ही आपको अपने फोन के डिस्प्ले का ये काम करवाना होगा. वरना उसके बाद से आपको भारी रकम देनी पड़ेगी.
Samsung फ्री में डिस्प्ले बदलने का प्रोग्राम ऐसे तो साल 2023 से ही चला रही है. इस प्रोग्राम के तहत कंपनी ऐसे यूजर्स के फोन के डिस्प्ले को फ्री में चेंज कर रही है, जिन्हें स्क्रीन पर ग्रीन और पिंक लाइन की समस्या आ रही है. ऐसे में यूजर्स के बढ़ते समस्या को देखते हुए कंपनी ने अपने इस फ्री प्रोग्राम के समय अवधि को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया है. यानी कि अगर आपके फोन में ये समस्या आ रही है तो अब आप 30 सितंबर तक अपने डिस्प्ले को बदल सकते हैं. वो भी बिना एक रुपये खर्च किए.
क्या करना होगा
अगर आपके Samsung Galaxy स्मार्टफोन के डिस्प्ले में ग्रीन-पिंक लाइन आ रही है, तो आपको इसके बारे Samsung के सर्विस सेंटर में जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपको एक अपॉइंटमेंट डेट दी जाएगी. इसके बाद आपको अपॉइंटमेंट डेट के हिसाब से सर्विस सेंटर जाकर अपने फोन के डिस्प्ले को चेंज करवाना पड़ेगा. ऐसे तो आपको डिस्प्ले चेंज करवाने के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे. लेकिन आपसे मामूली सी लेबर चार्ज ली जा सकती है. ऐसे में अगर आपको भी फोन में इस तरह की समस्या हो रही है, तो कुछ चार्ज देकर फोन का दिसकपले चेंज करवा सकते हैं.