Heavy Rain Alert: 25 जुलाई तक होगी भारी से भारी बारिश, फोन की ये सेटिंग जल्दी कर दें ऑन, मिलेगा रियल-टाइम अलर्ट

Heavy Rain Alert: देश के हर कोने में भारी बारिश हो रही है. ऐसे में इस भारी बारिश में घर से बाहर निकलना सबसे बड़ी परेशानी है. अगर आप भी मॉनसून की इस बारिश में भीगने और फंसने से बचना चाहते हैं, तो फिर अपने फोन में बस इन सेटिंग्स को ऑन कर लें. फिर आपको हर पल मौसम की जानकारी मिलती रहेगी और आप बाहर निकलते समय बारिश के लिए पहले से तैयार रहेंगे.

By Shivani Shah | July 20, 2025 3:10 PM
an image

Heavy Rain Alert: भारत के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. हर दिन हो रही इस तेज बारिश ने हर किसी को परेशान कर दिया है. बरसात के कारण घर से बाहर निकलने में सोचना पड़ रहा है. ऐसे में अगर आपको भी इस बरसात में रोजाना बाहर निकलना पड़ रहा है और आपको बारिश में भीगने की टेंशन है तो फिर फिक्र मत कीजिए. क्योंकि, अब आपका स्मार्टफोन आपको बारिश में भीगने से बचाएगा. जी हां, सही पढ़ा. बस इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन को थोड़ा और स्मार्ट बनाना होगा. जिसके बाद आप अचानक से हुई बारिश से बच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: ऑफिस का लैपटॉप भीग गया बारिश में? तो भूलकर भी न करना ये काम, वरना देने पड़ेंगे जेब से पैसे

फोन के Weather App का करें इस्तेमाल | Heavy Rain Alert

आपके स्मार्टफोन में पहले से ही गूगल का वेदर ऐप (Weather App) या फिर कोई भी Weather App जरूर होगा. जिसके जरिए आप रियल-टाइम समेत आने वाले दिनों के मौसम का भी हाल जान सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने ऐप की नोटिफिकेशन सेटिंग्स को ऑन कर देना है, जिसके बाद आपको हर वक्त मौसम से जुड़े अलर्ट मिलते रहेंगे.

लोकेशन ऑन रखना है जरूरी | Heavy Rain Alert

मौसम की जानकारी लेने के लिए जरूरी है कि आपके फोन का लोकेशन ऑन हो. क्योंकि, गूगल का Weather App तभी आपको मौसम से जुड़े अपडेट्स दे पाएगा जब उसे आपके लोकेशन के बारे में पता होगा. इसलिए अपने फोन में ऐप को लोकेशन का एक्सेस ऑन कर दें ताकि अपको समय रहते मौसम से जुड़ी जानकारी मिलती रहे.

होम स्क्रीन पर लगाएं मौसम वाले Widgets | Heavy Rain Alert

आप चाहे तो फोन की होम स्क्रीन पर मौसम वाला विजेट (Widgets) लगा सकते हैं. जिससे आपको बार-बार ऐप खोल कर मौसम के अपडेट्स नहीं लेने पड़ेंगे. बस आपको अपने फोन का स्क्रीन को टच करना होगा और आपको मौसम की जानकारी, टेंपरेचर और बारिश की संभावना जैसे अपडेट्स दिख जाएंगे.

यह भी पढ़ें: बारिश में भीग गया फोन? तो घबराएं नहीं बस तुरंत कर लें ये काम, बच जाएगा आपका कीमती मोबाइल

यह भी पढ़ें: बारिश में भीगे फोन को चावल में रखना पड़ जाएगा महंगा, जानिए क्या करें और क्या नहीं

यह भी पढ़ें: मौसम की चाहिए पल-पल की जानकारी! ये ऐप्स आएंगे काम, बारिश हो या आंधी, तुरंत कर देंगे अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version