Facebook पेज मोनेटाइज कराने का क्या है तरीका? क्या सिर्फ 1000 फॉलोवर्स से भी हो सकती है कमाई?

अगर आप भी Facebook से पैसे कमाने की सोच रहे हैं, लेकिन पेज मोनेटाइज और फॉलोवर्स का फंडा आपको समझ नहीं आ रहा है, तो फिर टेंशन मत लीजिए. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे होता है फेसबुक पेज मोनेटाइज और कितने फॉलोवर्स पर मिलते हैं पैसे.

By Shivani Shah | July 3, 2025 4:54 PM
an image

आज के समय में Facebook सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं रह गया बल्कि अब ये लोगों की कमाई का एक अच्छा-खासा सोर्स बन गया है. कई कंटेंट क्रिएटर्स Facebook से हर महीने हजारों से लाखों रुपये कमा रहे हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि आखिर Facebook से पैसे कमाने के लिए व्यूज कितने होने चाहिए और चैनल कैसे मोनेटाइज किया जा सकता है? क्या सिर्फ 1000 फॉलोवर्स होने से भी पैसे मिलेंगे? अगर आप भी इन्हीं सवालों से घिरे हुए हैं, तो आज हम आपको विस्तार से इसके बारे में बताएंगे.

एक छोटी सी चेन कैसे रोक देती है पूरी ट्रेन? जानिए पीछे की टेक्नोलॉजी

UPI इस दिन होगा ठप! जेब में रख लें पैसे, वरना होटल में धोने पड़ सकते हैं बर्तन

कैसे मोनेटाइज होता है Facebook

सबसे पहले जानते हैं कि आखिर फेसबुक पर पेज कैसे मोनेटाइज होता है. बता दें कि, Meta for Creators प्रोग्राम के तहत Facebook का मोनेटाइजेशन सिस्टम चलता है. यह उन्हीं कंटेंट क्रिएटर्स को टारगेट करता है, जो ऑडियंस को रेगुलर टाइम टू टाइम कंटेंट देते हैं. वहीं, चैनल मोनेटाइज करने के लिए Facebook अपने यूजर्स को कई तरह के टूल्स भी ऑफर करता है. जैसे कि-

  • Fan Subscriptions: सब्सक्राइबर्स से कमाई. यानी कि क्रिएटर्स अपने कंटेंट के लिए सब्सक्राइबर्स/फॉलोवर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन की सुविधा दे सकते हैं.
  • in-stream ads: वीडियो के बीच आने वाले विज्ञापन (AD)
  • Branded Content: किसी भी ब्रांड के साथ collab कर उसे प्रोमोट करना.
  • Facebook Reels Bonuses: Facebook का ये टूल क्रिएटर्स को उनके रील्स के परफॉर्मेंस के आधार पर पैसे देता है.

कैसे कर सकते हैं कमाई

अगर आप वीडियो बनाते हैं और Facebook पर टाइम टू टाइम वीडियो बना कर पोस्ट करते हैं, तो in-stream ads से आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके फेसबुक पेज पर कम से कम 10,000 फॉलोवर्स होने ही चाहिए. इसके अलावा 60 दिन यानी 2 महीनों में 60,000 मिनट की आपकी वीडियो वॉच टाइम होनी चाहिए. साथ ही फेसबुक की कम्युनिटी गाइडलाइंस और मोनेटाइजेशन पॉलिसी के अनुसार आपका वीडियो होना चाहिए.

1000 फॉलोवर्स पर मिलेगा पैसा?

अब आते हैं 1000 फॉलोवर्स वाले सवाल पर कि 1000 फॉलोवर्स पर फेसबुक आपको पैसे देगा या नहीं. आपको बता दें कि इसका जवाब है नहीं. जी हां, Facebook आपको सिर्फ 1000 फॉलोवर्स पर पैसे नहीं देगा. लेकिन अगर आपके वीडियो पर व्यूज आ रहे हैं और उसकी रीच भी अच्छी है तो आप किसी ब्रांड के साथ स्पॉन्सरशिप के जरिए मोती कमाई कर सकते हैं. लेकिन Meta Official Monetization Policy के अनुसार, जब आपका फॉलोअर्स और वीडियो वॉच टाइम ज्यादा होगा तब ही आप in-stream ads और bonus जैसी सुविधाओं का फायदा उठा सकेंगे.

कैसे कर सकते हैं आप कमाई?

अगर आपको Facebook के जरिए पैसे कमाना है, तो आप Facebook Reels ट्राई कर सकते हैं. Meta ने हाल ही में Reels Bonus Program शुरू किया है. जिसमें चुनिंदा क्रिएटर्स को उनके रील्स की परफॉर्मेंस के आधार पर हर महीने बोनस दिया जाता है. इसके अलावा आप Fan Subscriptions टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी कि आप अपने कंटेंट के लिए अपने सब्सक्राइबर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन की सुविधा दे सकते हैं.

कुल मिलकर देखा जाए तो पैसे कमाने के लिए Facebook पर सिर्फ ज्यादा फॉलोअर्स होना काफी नहीं है. जरूरी है कि आप अपने पेज पर रेगुलर कंटेंट डालें, फेसबुक की पॉलिसी के अनुसार काम करें.

PAN Card बनवाने के लिए अब यह डॉक्यूमेंट हुआ जरूरी, जानें घर बैठे कैसे करें अप्लाई

Apna Ghar: नेशनल हाईवे पर मिलेगा फ्री AC रूम, बस करना होगा यह छोटा काम, जान लें बुकिंग प्रोसेस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version