Block Spam Calls: आपको भी स्पैम कॉल्स करते हैं परेशान? इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सीख ले इन्हें ब्लॉक करना
Block Spam Calls: स्पैम कॉल्स एक बड़ी परेशानी बन सकती हैं, जो अक्सर दैनिक गतिविधियों में विघ्न डालती हैं और संभावित धोखाधड़ी का कारण बन सकती हैं.
By Ankit Anand | March 29, 2025 6:19 PM
Block Spam Calls: स्पैम कॉल्स हमेशा ही एक बड़ी समस्या रही हैं. मार्केटिंग और प्रमोशनल कॉल्स न सिर्फ रोजमर्रा की गतिविधियों में बाधा डालती हैं, बल्कि कई बार ये धोखाधड़ी का कारण भी बन सकती हैं. ऐसे अनचाहे कॉल्स टेलीमार्केटर्स, रोबोकॉलर्स या स्कैमर्स की ओर से आ सकते हैं. हालांकि, ये कॉल्स परेशान करती हैं, लेकिन इन्हें पूरी तरह नजरअंदाज करना या लंबे समय तक फोन को साइलेंट पर रखना भी संभव नहीं है. वहीं, ज्यादा समय तक DND मोड ऑन रखने से डिलीवरी कंपनियों या अन्य जरूरी कॉल्स भी मिस हो सकती हैं. ऐसे में आखिर क्या किया जाए जिससे इस स्पैम कॉल्स से छुटकारा पा सके आइये जानते हैं.
Block Spam Calls: अपने मोबाइल नंबर को NCPR में रजिस्टर करें
स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने का सबसे आसान तरीका है अपने नंबर को नेशनल कस्टमर प्रेफरेंस रजिस्टर (NCPR) में रजिस्टर कराना, जिसे पहले नेशनल डू नॉट कॉल रजिस्ट्री (NDNC) के नाम से जाना जाता था. इस सेवा के जरिए यूजर्स टेलीमार्केटिंग कॉल्स से बच सकते हैं.