आधा भारत नहीं जानता ऑनलाइन जनरल टिकट बुक करने का तरीका, जान गया तो छोड़ देगा लाइनों में लगना
UTS App: भारतीय रेलवे द्वारा एक नया ट्रेन-विशेष ऐप लॉन्च किया गया है. इस ऐप का नाम UTS है. यात्री इस ऐप का इस्तेमाल कर जनरल टिकट बुक कर सकते हैं. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
By Ankit Anand | June 9, 2025 3:19 PM
UTS App: डिजिटल इंडिया में लोगों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आया है. एक समय था जब रेलवे यात्रियों को टिकट बुक कराने के लिए काउंटर पर लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था. लेकिन अब 80 प्रतिशत से ज्यादा रिजर्वेशन टिकट ऑनलाइन बुक किए जा रहे हैं. हालांकि, सामान्य श्रेणी(जनरल क्लास) में यात्रा करने वाले अधिकांश यात्री आज भी काउंटर पर जाकर टिकट खरीदते हैं. जबकि हकीकत यह है कि सामान्य श्रेणी में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट भी ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं. इसके लिए एक मोबाइल ऐप भी उपलब्ध है, जिसकी मदद से सामान्य श्रेणी के टिकट बुक किए जा सकते हैं.
UTS मोबाइल ऐप के जरिए होगी बुकिंग
अब यात्री मोबाइल फोन के जरिए भी अनारक्षित (जनरल) टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. भारतीय रेलवे ने सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए UTS मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए यात्री पेपरलेस सामान्य श्रेणी का टिकट खरीद सकते हैं. टिकट ऐप में ही सेव रहता है, जिसे यात्रा के दौरान टीटीई को दिखाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि UTS मोबाइल ऐप से सामान्य श्रेणी का टिकट कैसे बुक किया जा सकता है.