कैसे करें YouTube चैनल मोनेटाइज? कितने सब्सक्राइबर्स से बनेगा काम
WhatsApp Business ऐप से करें बिजनेस
छोटे व्यापारियों के लिए WhatsApp ने एक खास ऐप WhatsApp Business लॉन्च किया है. जिसकी मदद से आप अपने छोटे से छोटे प्रोडक्ट या किसी सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं. WhatsApp Business में आप अपने प्रोडक्ट कैटलॉग को ग्राहकों को शेयर कर सकते हैं. साथ ही लेबल्स, ऑटोमैटिक रिप्लाई और बिजनेस प्रोफाइल जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर अपने ग्राहकों से डायरेक्ट जुड़ सकते हैं. जैसे कि अगर आप कपड़े, ज्वेलरी, स्टाइलिश जूते-चप्पल, किसी तरह की एक्सेसरीज़ का बिजनेस करते हैं, तो आप अपने पुराने और नए ग्राहकों से WhatsApp के जरिए जुड़ सकते हैं. इतना ही नहीं, आप WhatsApp के जरिए ऑर्डर ले सकते हैं और पेमेंट भी ऑनलाइन ग्राहकों से मंगवा सकते हैं.
Affiliate Marketing से कमाई
आजकल एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) का चलन बढ़ा हुआ है. Meesho, Amazon और Flipkart जैसे कई ऑनलाइन शॉपिंग एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम चला रहे हैं. जिसमें आपको उनके प्रोडक्ट्स लिंक लोगों को शेयर करने होते हैं. ऐसे में आपके भेजे गए लिंक से जो कोई भी खरीदारी करता है, तो उस पर आपको कमीशन प्लेटफॉर्म्स कि तरफ से मिलेगा. आप इन प्लेटफॉर्म्स के प्रोडक्ट्स लिंक को अपने WhatsApp ग्रुप या अपने कॉन्टैक्ट्स को भेज सकते हैं या फिर स्टेटस में लगा सकते हैं. अगर आपके पास एक्टिव यूजर्स है तो आप हर महीने 5000 रुपये से 25000 रुपये तक कमा सकते हैं. ऐसे में बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आपके पास हर महीने पैसे आएंगे.
WhatsApp से करें प्रोडक्ट प्रमोट
अगर आपके पास कोई खास स्किल है या फिर कोई खास जानकारी जैसे फिटनेस टिप्स, एजुकेशन/करियर गाइडेंस या फिर शेयर मार्केट टिप्स तो आप WhatsApp पर ग्रुप बनाकर उसमें लोगों को पेड मेंबरशिप दे सकते हैं. कई लोग ऐसा कर रहे हैं और महीने में हजारों रुपये कमा रहे हैं. आप चाहे तो अपना कोर्स या ई-बुक भी लोगों को व्हाट्सऐप के जरिए बेच सकते हैं. इसके अलावा अगर आप बर्थडे कार्ड डिजाइन करना, वीडियो एडिटिंग, सोशल मीडिया डिजाइनिंग या मेन्यू कार्ड डिजाइन करना जानते हैं, तो WhatsApp के जरिए आप अपने सर्विसेज को प्रमोट कर सकते हैं. आप डायरेक्ट अपने ग्राहकों से बात कर उन्हें डिजाइन दिखा कर ऑनलाइन ही पेमेंट लेकर काम कर सकते हैं.
Facebook पेज मोनेटाइज कराने का क्या है तरीका? क्या सिर्फ 1000 फॉलोवर्स से भी हो सकती है कमाई?