Deleted WhatsApp Message: आपके फोन में ही है व्हाट्सऐप के डिलीटेड मैसेज देखने का जुगाड़
Deleted WhatsApp Message: अगर आप भी व्हाट्सऐप पर डिलीट किये हुए मैसेज को बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से पढ़ना चहते हैं, तो आज की यह टेक टिप्स आपके लिए ही है. आज के टेक टिप्स में हम जानेंगे कि व्हाट्सऐप पर डिलीट किये हुए मैसेज को कैसे पढ़ सकेंगे? इसके लिए पढ़ लीजिए यह लेख.
By Vikash Kumar Upadhyay | August 23, 2024 8:50 PM
Deleted WhatsApp Message: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार कुछ नया अपडेट जारी करते रहता है, ताकी यूजर्स के अनुभव को बेहतर बना सके. व्हाट्सऐप के कुछ ऐसे भी अपडेट हैं जिसके जरिए यूजर्स का काम काफी आसान हुआ है. लेकिन, इसके साथ ही कई बार कुछ चैलेंजेज भी आए हैं. इन्हीं में से एक है डिलीटेड मैसेज. दरअसल, व्हाट्सऐप पर अगर कोई मैसेज करके ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ कर दे, तो सामने वाला उस मैसेज को नहीं पढ़ सकता है.
आज के इस लेख में एक ऐसे टेक टिप्स के बारे में जानेंगे, जिसका प्रयोग करके आप डिलीट किए गए व्हाट्सऐप मैसेज को भी पढ़ पाएंगे. इस टेक टिप्स की खास बात यह है कि डिलीटेड मैसेज के लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप को भी इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. व्हाट्सऐप पर डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ने के लिए आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस को फॉलो कर सकते हैं.
WhatsApp पर डिलीट किये गए मैसेज को पढ़ने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
व्हाट्सऐप पर डिलीट किये गए मैसेज को पढ़ने के लिए सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग को ओपन कर लें.
फिर सेटिंग के ग्लोबल सर्च बार में Notification History सर्च करें.
आपके सामने नोटिफिकेशन हिस्ट्री हाईलाइट किया हुआ देखेगा.
बस अब आपको Notification History पर टैप कर देना है.
यहां पर आपको Use Notification History वाले ऑप्शन को इनेबल कर देना है.
अब इसके बाद अगर कोई व्हाट्सऐप मैसेज करके डिलीट भी कर दिया, तो आप सेटिंग के नोटिफिकेशन हिस्ट्री में जाकर डिलीट किये हुए मैसेज को देख और पढ़ पाएंगे.