WhatsApp पर आपकी ‘वो’ ने मैसेज भेजते ही कर दिया डिलीट? बस ऑन कर दें यह सेटिंग, पता चल जाएगी राज की बात

How to Read WhatsApp Deleted Messages: WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें एक फीचर है "Delete for Everyone" का. जिससे यूजर किसी को अगर गलती से मैसेज कर दे तो उसे तुरंत डिलीट कर सकता है. लेकिन इस डिलीट किये गए मैसेज से सामने वाला परेशान हो जाता है कि आखिर इस मैसेज में लिखा गया था. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे सेटिंग्स के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप डिलीट किये गए मैसेज को तुरंत पढ़ सकते हैं.

By Shivani Shah | July 18, 2025 11:06 AM
an image

How to Read WhatsApp Deleted Messages: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है. दोस्तों के साथ चैटिंग करनी हो या फिर उनसे वीडियो कॉल पर बात हर चीज WhatsApp पर आसानी से हो जाता है. WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए कई सारे फीचर्स भी दिए हैं. लेकिन WhatsApp के एक फीचर ने सबके नाक में दम कर दिया है. वो है “Delete for Everyone” का फीचर. कोई भी मैसेज इतनी तेजी से डिलीट हो जाता है कि फिर सामने वाला सोच में पड़ जाता है कि आखिर उस मैसेज में था क्या. ऐसे में आजकल के बॉयफ्रेंड इस फीचर से सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं, उनकी गर्लफ्रेंड गुस्से में मैसेज भेजती है और डिलीट कर देती है और बेचारे बॉयफ्रेंड पूरा दिन इसी सोच में रहते हैं कि आखिर उसने अब क्या कर दिया. लेकिन अब इस बात की कोई टेंशन नहीं है. क्योंकि, आज हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे जिससे आप आसानी से जान जाएंगे कि आपकी गर्लफ्रेंड ने आपको क्या मैसेज भेज कर डिलीट कर दिया. चलिए जानते हैं इस मजेदार फीचर के बारे में.

WhatsApp पर किसी ने कर दिया है आपकी नाक में दम, ऐसे पाएं छुटकारा

कैसे पढ़ सकेंगे डिलीट किये गए मैसेज

WhatsApp अपने यूजर्स को कई सारे फीचर्स ऑफर करता है. जिस तरह से गलती से गए मैसेज को डिलीट करने के लिए “Delete for Everyone” का फीचर WhatsApp में है. ऐसे में अब इस तरह के डिलीट किये गए मैसेज के बारे में जानने के लिए आपको न तो कोई ऐप डाउनलोड करना होगा और न ही WhatsApp के Settings में जाकर किसी तरह की छेड़छाड़ करनी होगी. आपको बस अपने स्मार्टफोन की एक सेटिंग को ऑन करना होगा. जिसके बाद आप डिलीट किये गए मैसेज को आसानी पढ़ सकते हैं.

किस सेटिंग को करना होगा ऑन?

WhatsApp पर डिलीट किये गए मैसेज को पढ़ने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में बस ये छोटा सा काम करना होगा. जिसके बाद आप आराम से डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकते हैं. इसके लिए-

  • अपने स्मार्टफोन की Settings में जाएं .
  • इसके बाद Notification ऑप्शन में जाएं.
  • यहां आपको नोटिफिकेशन हिस्ट्री (Notification History) का ऑप्शन दिखेगा.
  • इसे बस अपको ऑन कर देना है.
  • इसे ऑन करने के बाद आप आसानी से WhatsApp पर डिलीट किये गए मैसेज को 24 घंटे तक देख पाएंगे.

इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा फीचर

हालांकि, ये स्मार्ट फीचर हर स्मार्टफोन में नहीं दिया गया है. यह फीचर सिर्फ Android 11 और उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे स्मार्टफोन में ही दी गई है. ऐसे में iPhone यूजर्स भी इस फीचर का सुविधा नहीं उठा सकते. सिर्फ Android यूजर्स के लिए ही यह फीचर है. साथ ही यह फीचर हर स्मार्टफोन में अलग-अलग नाम से है. ऐसे में आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर इसे देखना होगा.

कहां देख पाएंगे मैसेज

डिलीट किये गए MSG को आप Notification History में जाकर ही देख सकते हैं. हालांकि, कई स्मार्टफोन में यह ऑप्शन अलग हो सकता है. सबसे खास बात कि इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आप सिर्फ मैसेज ही पढ़ पाएंगे. डिलीट किये गए फोटो और वीडियो इस फीचर की मदद से नहीं देख सकेंगे.

WhatsApp चलाओ, पैसे कमाओ! हर महीने होगी मोटी कमाई, जानिए कमाल का तरीका

कहीं आपके फोन में भी तो नहीं छिपा कोई जासूसी ऐप, ऐसे लगाएं पता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version