WhatsApp Tips: व्हाॅट्सऐप चैट डिलीट हो गई? इन ट्रिक्स से कर लें रीस्टोर

WhatsApp Tips: कई बार जरूरी चैट डिलीट हो जाते हैं या नया फोन लेने पर पुरानी चैट नहीं मिलती. हम आपको बता रहे हैं व्हाॅट्सऐप चैट को वापस लाने का तरीका.

By Rajeev Kumar | February 20, 2025 3:23 PM
an image

WhatsApp Tips & Tricks: व्हाॅट्सऐप हमारे रोजमर्रा के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. कई बार हम गलती से अपने जरूरी चैट डिलीट कर देते हैं या नया फोन लेने पर पुरानी चैट नहीं मिलती. ऐसे में सवाल आता है – व्हाॅट्सऐप चैट को वापस कैसे लाएं? चिंता मत कीजिए, हम आपको इसका आसान तरीका बताएंगे.

गूगल ड्राइव बैकअप से चैट रीस्टोर करें

अगर आपने पहले से Google Drive पर चैट का बैकअप लिया हुआ है, तो इसे वापस पाना बेहद आसान है
व्हाॅट्सऐप को दोबारा इंस्टॉल करें
अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें
जब ऐप बैकअप डिटेक्ट करेगा, तो Restore ऑप्शन पर क्लिक करें
कुछ देर में आपकी पुरानी चैट वापस आ जाएंगी.

लोकल बैकअप से चैट रीस्टोर करें

अगर आपने गूगल ड्राइव पर बैकअप नहीं लिया, तो घबराने की जरूरत नहीं. हर रोज रात 2 बजे व्हाॅट्सऐप आपके फोन में खुद बैकअप सेव करता है.
File Manager में जाएं और WhatsApp > Databases फोल्डर खोलें
वहां msgstore-YYYY-MM-DD.1.db.crypt नाम की फाइल मिलेगी
इस फाइल का नाम बदलकर msgstore.db.crypt कर दें
अब व्हाॅट्सऐप को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करें और Restore चुनें

बैकअप न होने पर क्या करें?

अगर आपने कोई बैकअप नहीं लिया, तो दुर्भाग्य से चैट वापस नहीं आ सकती. भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए सेटिंग्स > चैट > चैट बैकअप में जाकर गूगल ड्राइव बैकअप ऑन कर लें. अब आप निश्चिंत रहें! अगली बार अगर चैट डिलीट हो भी जाए, तो आप आसानी से इसे वापस पा सकते हैं.

Zero Click Hack: व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए अलर्ट, बिना लिंक पर क्लिक किये भी हो सकता है हैक, जानें कैसे बचें

बिना इंटरनेट के भी चलेगा व्हॉट्सऐप, बड़े काम का है यह फीचर, जानें इस्तेमाल का पूरा तरीका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version