India-Pakistan टेंशन के बीच Amazon-Flipkart को CCPA का नोटिस, इस डिवाइस की बिक्री पर लगी रोक

India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान CCPA ने Amazon-Flipkart सहित 13 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, 2019 का उल्लंघन करने के लिए नोटिस भेज दिया है. CCPA ने यह नोटिस वेबसाइट्स पर बिना अनुमति के डिवाइस को गैर-कानूनी तरीके से बेचने के लिए भेजा है.

By Shivani Shah | May 11, 2025 2:34 PM
feature

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव (India-Pakistan Tension) अभी भी जारी है. पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए भारत की तरफ से सख्त फैसले लिए जा रहे हैं. ऐसे में नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा कई कड़े कदम उठायें जा रहे हैं. इसी बीच सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी(CCPA) ने Flipkart और Amazon सहित 13 ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को नोटिस भेज दिया है. CCPA ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को ये नोटिस अवैध तरीके से वॉकी टॉकी डिवाइस बेचने को लेकर भेजी है.

India Pakistan तनाव के बीच सोशल मीडिया पर आपकी सावधानी जरूरी, कोई चूक हुई तो पड़ेंगे मुश्किल में

वॉकी-टॉकी की गैर-कानूनी बिक्री को लेकर कार्रवाई

इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट कर केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री प्रल्हाद जोशी ने जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा है कि, ‘गैर-कानूनी वायरलेस डिवाइसों की बिक्री कर न केवल कानूनी नियमों को तोड़ा जा रहा है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकती है. मंत्री ने कहा कि कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, 2019 का उल्लंघन है.’ ऐसे में CCPA की तरफ से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ वॉकी-टॉकी की गैर कानूनी बिक्री को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यह कार्रवाई ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ प्लेटफॉर्म पर इस तरह के उपकरण को लिस्ट करने के दौरान उनके फ्रीक्वेंसी की सही जानकारी नहीं देने, लाइसेंस डिटेल और गैजेट के अप्रूवल प्रमाण की कमी को लेकर की जाएगी.

मंत्री ने बताया कि, CCPA की तरफ से उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 की धारा 18(2)(L) के तहत आने वाले आधिकारिक दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे. जिसका उद्देश्य डिजिटल प्लेटफॉर्म में उपभोक्ता संरक्षण उपाय और अनुपालन को मजबूत करना होगा. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता के अधिकारों को बनाए रखने और गैरकानूनी सामानों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए लागू नियामक मानकों का कड़ाई से पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं.

इन वेबसाइट्स को दिया गया आदेश

CCPA द्वारा फ्लिपकार्ट, अमेजन, ओएलएक्स, फेसबुक, मीशो, वरदानमार्ट, जियोमार्ट, टॉक प्रो वॉकी टॉकी, मास्कमैन टॉयज, ट्रेडइंडिया, कृष्णमार्ट, चिमिया और इंडियामार्ट शामिल है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version