यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या पाकिस्तान ने गिराया भारतीय राफेल जेट? PIB ने किया खुलासा
क्या कहा PIB फैक्ट चेक ने?
इस तरह के फर्जी मैसेज को देखते हुए PIB फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर कहा है कि, पाकिस्तान अब गलत और झूठी खबर फैला रहा है. ऐसे में सभी इंटरनेट यूजर्स से अपील है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर हो रही सभी खबरों पर आंख बंद कर भरोसा न करें. पहले अच्छे से उस खबर की जांच कर लें. अगर किसी को भी भारत-पाकिस्तान के मौजूद स्थिति से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलती है, तो उसे पहले वेरीफाई कराएं फिर उस पर भरोसा करें. सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे किसी भी वीडियो या खबर पर भरोसा न करें. क्योंकि, पाकिस्तान लगातार गलत और झूठी खबरों को फैलाने का काम कर रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में यह और भी बढ़ सकता है. इसलिए भारतीय सेना से जुड़ी कोई खबर या फिर जंग से जुड़ी कोई खबर आप तक पहुंचती है तो पहले उसे जांच लें.
इस वॉट्सऐप नंबर पर कराएं फैक्ट चेक
PIB फैक्ट चेक ने किसी भी जानकारी को वेरीफाई कराने के लिए वॉट्सऐप नंबर +91 8799711259 के साथ ईमेल अड्रेस- factcheck@pib.gov.in जारी किया है. साथ ही PIB फैक्ट चेक ने लोगों से अपील की है कि, कोई भी जानकारी खास कर सेना से जुड़ी जानकारी को पहले इस नंबर पर वेरीफाई करने के लिए भेजें.
लोगों को आ रहे वॉट्सऐप पर फेक मैसेज
दरअसल, भारत-पाक तनाव के बीच मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर झूठी खबरें फैलाई जा रही है. मैसेज में लिखा गया है कि तुरंत अपने मोबाइल के लोकेशन को ऑफ कर दें. क्योंकि, दुश्मन के भेजे गए ड्रोन्स एक्टिव लोकेशन सिग्नल का पता कर आबादी वाले जगहों पर पहुंच रहे हैं. इस सूचना को जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस तरह के मैसेज सर्कुलेट भी किए जा रहे हैं. जिसे देखते हुए PIB फैक्ट चेक ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के मैसेज पर भरोसा करने से पहले सच्चाई जान लें.
यह भी पढ़ें: India Pakistan War: भारत ने तबाह किये पाकिस्तान के ‘आंख-कान’, AWACS हुआ खाक
यह भी पढ़ें: भारत-पाक में युद्ध हुआ तो बंद हो सकता है इंटरनेट! व्हाट्सएप चलाने के लिए काम आएगी ये ट्रिक
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें