यह भी देखें: Viral Video: गूगल मैप ने फिर कर दिया ‘मोए-मोए’! अधूरे फ्लाईओवर पर लटका दी कार, आगे जो हुआ…
एंटरप्रेन्योर कुणाल जैन ने शेयर किया वीडियो
वहीं, छात्र के साथ हुए इस दुर्व्यवहार का वीडियो भारतीय-अमेरिकी हेल्थ टेक एंटरप्रेन्योर कुणाल जैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस घटना को मानवीय त्रासदी बताते हुए कुणाल जैन ने भारतीय दूतावास से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील है. कुणाल जैन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘कल रात नेवार्क एयरपोर्ट पर मैं एक युवा भारतीय छात्र को निर्वासित किए जाने का साक्षी बना. हथकड़ी में बंधे रोते हुए छात्र के साथ अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा था. वह अमेरिका अपने सपनों को पूरा करने आया था न कि किसी को नुकसान पहुंचाने. एक NRI होने के नाते मुझे इस बात का बेहद अफसोस हुआ कि मैं कुछ कर नहीं पाया. मैं असहाय और दुखी महसूस कर रहा था. यह एक मानवीय त्रासदी से कम नहीं.’
जैन ने कहा कि, ‘छात्र हरियाणवी में बोल रहा था. जिस पर अधिकारी कह रहे थे कि उन्हें हिंदी समझ नहीं आती. ऐसे में मैनें पुलिस अधिकारी से पूछा भी कि क्या भाषा समझने में वे कुछ मदद कर सकते हैं? लेकिन अधिकारियों ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी. आगे कुणाल ने कहा कि, ऐसा नहीं है कि छात्र को इंग्लिश नहीं आती होगी. लेकिन उस वक्त छात्र इतना परेशान था कि वह हिंदी बोल रहा था. बस यही वजह थी कि उसका वीजा खारिज कर दिया गया.
कुणाल जैन ने कहा कि, भारत से छात्र बड़े सपने लेकर अमेरिका आते हैं. इतना ही नहीं, भारत की तुलना में वे यहां तीन गुना ज्यादा फीस भी देते हैं. लेकिन फिर भी पढ़ाई पूरी होने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिल पाती है और उनका वीजा एक्सपायर हो जाता है. जिसके बाद उन्हें कानूनी पचड़ों का सामना करना पड़ता है.
यह भी देखें: Viral Video: ट्रेन के डिब्बे को ही समझ बैठा हाईवे, भारी भीड़ में दौड़ा दी बाइक, लोग बोले- मूर्खों की कमी नहीं