iPhone 16 Launch Date: बस कुछ ही दिन बाद Apple इवेंट का होगा आयोजन, iPhone 16 सहित कई डिवाइस होंगे लॉन्च
iPhone 16 Launch Date: आप भी iPhone 16 सीरीज के लॉन्चिंग का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, तो अब आईफोन 16 के लॉन्च होने की तारीख सामने आ गई है. इसके बारे में जानने के लिए एक नजर डाल लीजिए इस खबर पर.
By Vikash Kumar Upadhyay | August 24, 2024 7:36 PM
iPhone 16 Launch Date: iPhone 16 की लॉन्चिंग का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. iPhone 16 की लॉन्चिंग सितंबर महीने में होती है. ऐसे में अब iPhone 16 सीरीज के लॉन्चिंग का सटिक सामने आ गया है. अब तक के आए ऑथेनटिक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 16 सीरीज 20 सितंबर को लॉन्च होनी है.
हालांकि, लॉन्चिंग इनेवंट कितने बजे से शुरू होगी. इसकी ऑफिशियल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. नए iPhone 16 की 20 सितंबर को रिलीज का मतलब होगा कि डिवाइस का कुछ राजस्व वर्तमान अवधि Apple की वित्तीय चौथी तिमाही में दर्ज किया जाएगा, जब कंपनी को एक साल पहले की तुलना में बिक्री में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है.
Apple will reportedly launch the iPhone 16, Apple Watch Series 10, and AirPods 4 at a September 10th event
The iPhone 16 is expected to be released on September 20th