Amazon-Flipkart नहीं यहां 12 हजार रुपये सस्ता मिल रहा iPhone 16

Amazon-Flipkart नहीं इस बार किसी और वेबसाइट पर iPhone 16 पर धांसू ऑफर (iPhone 16 Offer) मिल रहा है. जहां आप 12 हजार सस्ते में iPhone 16 खरीद सकते हैं. साथ ही 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

By Shivani Shah | July 4, 2025 1:18 PM
an image

अगर आप iPhone का लेटेस्ट मॉडल सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपके पास बेहतरीन मौका है. क्योंकि, iPhone 16 पर एक-दो हजार रुपये का डिस्काउंट नहीं बल्कि पूरे 12 हजार का डिस्काउंट (iPhone 16 Offer) दिया जा रहा है. बता दें, ये भारी छूट ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट या अमजेन पर नहीं बल्कि किसी और साइट पर मिल रही है. जहां आपको iPhone 16 की कीमत पर भारी कटौती के साथ कई सारे ऑफर्स भी मिलेंगे. तो फिर चलिए जानते हैं इस डील के बारे में.

Motorola Edge 50 Ultra मिल रहा ₹14,300 सस्ता, डील की डीटेल्स जानकर दिल गार्डन गार्डन हो जाएगा

कहां मिल रही ये धमाकेदार डील

बता दें कि, iPhone 16 पर ये भारी-भरकम छूट देश की पॉपुलर रिटेल टेक शॉप Vijay Sales की वेबसाइट पर मिल रही है. यहां आपको 79,900 रुपये वाला iPhone 16 सिर्फ 71,900 रुपये में मिल जाएगा. यानी कि सीधे 8 हजार रुपये की छूट. इतना ही नहीं, आपको HDFC और SBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 4000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. जिससे आप को पूरे 12 हजार रुपये का फायदा होगा. यानी कि आप 67,900 रुपये में आराम से iPhone 16 खरीद सकते हैं.

इसके अलावा विजय सेल्स iPhone 16 पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. जिससे आप अपने पुराने मॉडल को एक्सचेंज कर iPhone 16 को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. हालांकि, इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपके पुराने मॉडल की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए. यानी कि आपके फोन कंडीशन के हिसाब से ही आपको एक्सचेंज वैल्यू दिया जाएगा. इसके अलावा आप iPhone 16 को EMI पर भी खरीद सकते हैं. हर महीने 3,179 रुपये की किस्त पर आपको ये मॉडल No- Cost EMI पर मिल जाएगा.

iPhone 16 फीचर्स

iPhone 16 के फीचर्स कि बात करें तो इसमें आपको 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलेगा. ये मॉडल तीन स्टोरेज वेरिएंट 128GB, 256GB और 512GB में उपलब्ध है. मॉडल IP68 रेटिंग से लैस है. इस मॉडल में Apple का इन-हाउस चिपसेट A18 दिया गया है. वहीं, बैक पैनल में 48MP+12MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 12MP कैमरा दिया गया है.

Redmi Note 14 Series की नये रंग में धमाकेदार वापसी, जानें कीमत और खरीदने के फायदे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version