IPL Final: विराट कोहली का मंदिर बनवाने से लेकर पत्नी को तलाक देने तक… फैंस ने RCB की जीत के लिए मांगी अजब-गजब मन्नत
IPL Final: बहुत अरसे बाद अब 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL के फाइनल में पहुंची है. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के लिए RCB फैंस अजीबो-गरीब मन्नतें और दुआ मांग रहे हैं. फैंस कि ये मन्नतें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
By Shivani Shah | June 3, 2025 6:36 PM
IPL Final: RCB फैंस के लिए आज की शाम किसी कयामत से कम नहीं है. क्योंकि, आज है IPL का फाइनल मैच और इस बार फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच होने वाला है. ऐसे में आखिरी RCB फैंस शांत कैसे रहे. अरसे बाद टीम फाइनल तक पहुंची है. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ‘ई साला कप नामदे’ (इस साल कप हमारा है) जम कर ट्रेंड कर रहा है. लेकिन इस ट्रेंड के बीच फैंस के अजीबो-गरीब मन्नतें भी ट्रेंड कर रही है. कोई RCB की जीत के लिए जिंदगी भर शादी न करने की बात कर रहा है तो कोई अपने पति या पत्नी को ही तलाक देने की बात कर रहा है. इतना ही नहीं, इन फैंस में एक फैन ऐसा भी है जो RCB की जीत के बाद कोहली का मंदिर बनवाने कि भी बात कर रहा है. अब फैंस के ये मजेदार शर्तें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. आइए डालते हैं एक नजर….
सोशल मीडिया पर एक RCB फीमेल फैन अपने पोस्टर के कारण जबरदस्त तरीके से वायरल हो गई. क्योंकि, महिला ने अपने हाथों में जो पोस्टर लिया था उसमें लिखा था कि, ‘अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी.’ ऐसे में IPL क्वालिफायर-1 मैच के दौरान जैसे ही कैमरे में यह पोस्टर कैद हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर महिला के पोस्टर की तस्वीरें और वीडियो आग की तरह फैल गए. वहीं, यूजर्स भी जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘ऐसे बीबी से भगवान ही बचाए.’ दूसरे ने लिखा कि, ‘पति से बचने का अच्छा तरीका है.’
This didi found the perfect recipe to go viral — "If RCB doesn’t win the final, I’ll divorce my husband!" 😳🏏💔
Not about cricket. Not about marriage. Just pure reel-thinking logic! 📲😂 RCB fans: pray harder, the marriage is at stake now!
आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के लिए हर RCB फैंस अजीबो-गरीब मन्नतें मांग रहे हैं. वहीं, इन फैंस में एक फैन ऐसा भी है जिसने कहा है कि अगर RCB जीतती है तो वह विजय माल्या का कर्ज उतार देगा. इतना ही नहीं, वह कन्नड भाषा सीखेगा और साउथ इंडियन खाना भी खाएगा. इसके अलावा वह विराट कोहली का एक मंदिर भी बनवाएगा. दरअसल, ये फैन और कोई नहीं बल्कि टीवी स्टार नकुल मेहता है जो अन्य फैंस की तरह ही RCB को जीतते देखना चाहते हैं. नकुल मेहता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि अगर RCB जीती तो वे विजय माल्या का कर्ज उतार देंगे. साथ में वे कन्नड भी सीखेंगे और तो और वे सुबह शाम साउथ इंडियन खाना ही खाएंगे. इसके अलावा वे विराट कोहली के लिए खास एक मंदिर भी बनवाएंगे.
अगर RCB जीती तो कर लूंगी शादी
वहीं, एक फीमेल फैन ऐसी भी है जो RCB के जीतने पर शादी करेगी. दरअसल, मैच के दौरान एक महिला फैन तब वायरल हो गई है, जब उसके हाथों का पोस्टर कैमरे में कैद हो गया. इस पोस्टर में लिखा था कि, वह तब तक शादी नहीं करेगी जब तक RCB नहीं जीत जाती. ऐसे में यूजर कमेंट कर रहे हैं कि इस साल कोई शादी करने वाला है.