7300mAh बैटरी और ढेर सारे AI फीचर्स के साथ IQOO Z10 की हुई ग्रैंड एंट्री, कीमत जान करेंगे तुरंत बुक

iQOO Z10 Launch: iQOO ने अपने दो नए स्मार्टफोन iQOO Z10 को लॉन्च कर दिया है. iQOO Z10 की शुरुआती कीमत ₹21,999 रखी गई है. ये स्मार्टफोन 16 अप्रैल से Amazon और iQOO India स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.

By Ankit Anand | April 12, 2025 12:30 PM
an image

iQOO launches Z10 and Z10x smartphones in India: iQOO ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं: iQOO Z10 और iQOO Z10x. ये दोनों डिवाइस Z10 सीरीज का हिस्सा हैं, जो पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए Z9 मॉडल के अपग्रेड वर्शन हैं. iQOO Z10 में स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जबकि iQOO Z10x मीडियाटेक Dimensity 7300 प्रोसेसर से लैस है. दोनों ही स्मार्टफोन Android 15 आधारित Funtouch OS 15 पर काम करते हैं और इनमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. आइये जानते हैं iQOO Z10 से जुड़ी हर जरूरी जानकारी.

iQOO Z10 के मुख्य फीचर्स क्या हैं?

फोन में 6.77-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स तक जाती है. यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है. डिवाइस में Snapdragon 7s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर (OIS और f/1.8 अपर्चर के साथ) और एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा (f/2.4 अपर्चर के साथ) शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Z10 5G में 7,300mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 
यह भी पढ़े: 10 हजार के अंदर 5000mAh बैटरी और 5G सपोर्ट, Samsung, POCO के अलवा यह ब्रांड्स भी हैं लिस्ट में शुमार
फोन में accelerometer, ambient light sensor, color temperature sensor, e-compass, gyroscope और proximity sensor जैसे एडवांस्ड सेंसर दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें in-display fingerprint sensor, infrared blaster और IP65 रेटिंग भी है, जो इसे पानी और धूल से बचाव में सक्षम बनाती है.

iQOO Z10 की भारत में कीमत क्या है? 

यह फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹21,999 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है. इसके अलावा, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹23,999 और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹25,999 रखी गई है. ग्राहक इस डिवाइस को दो आकर्षक रंग विकल्पों—ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक—में खरीद सकते हैं. बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील्स का फायदा उठाने पर इसकी प्रभावी कीमत ₹19,999 तक घट जाती है.

IQOO Z10 भारत में कब लॉन्च हुआ?

iQOO Z10 भारत में 11 अप्रैल 2025 को लॉन्च हुआ है।

iQOO Z10 की कीमत क्या है?

​iQOO Z10 की भारत में अनुमानित कीमत ₹20,000 से ₹30,000 के बीच हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी शुरुआती कीमत ₹22,000 से कम हो सकती है, और लॉन्च ऑफर्स के तहत यह ₹20,000 तक भी उपलब्ध हो सकती है।

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version