Realme, Vivo को टक्कर देने आ गया iQOO Z10 Lite 5G, सिर्फ ₹9,999 में मिलेगी 6000mAh की बैटरी

अगर आप 10 हजार रुपये के बजट में नया फोन खरीदना चाहते हैं तो फिर कुछ दिन इंतजार कर लीजिए. क्योंकि, चाइनीज टेक कंपनी iQOO ने आज अपना नया मॉडल iQOO Z10 Lite 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. जिसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है.

By Shivani Shah | June 18, 2025 1:09 PM
an image

10 हजार रुपये के बजट में चाइनीज टेक कंपनी iQOO ने सबसे बड़ी बैटरी वाला अपना नया मॉडल आज लॉन्च कर दिया है. iQOO के नए मॉडल iQOO Z10 Lite 5G में न सिर्फ 6000mAh की बड़ी बैटरी है बल्कि इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का दमदार प्रोसेसर भी है. इतना ही नहीं, इसमें कई सारे AI फीचर्स भी दिए गए हैं. iQOO Z10 Lite 5G को कंपनी ने ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) पर आज 12 बजे लॉन्च कर दिया है. चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.

iQOO Neo 10 Review: धमाकेदार फीचर्स, दमदार प्रॉसेसर और 7000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन कितना दमदार?

iQOO Z10 Lite 5G

iQOO Z10 Lite 5G को कंपनी ने 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिसमें 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+256GB शामिल है. पहले वेरिएंट की कीमत ₹9,999, दूसरे वेरिएंट की कीमत ₹10,999 और तीसरे वेरिएंट की कीमत ₹12,999 रखी गई है. वहीं, पहली सेल पर SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 500 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. जिससे इन की कीमत 500 रुपये और कम हो जाएगी. इस मॉडल में यूजर्स को दो कलर ऑप्शन साइबर ग्रीन और टाइटेनियम ब्लू का मिलेगा. 25 जून से नया मॉडल सेल के लिए अमेजन और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर उपलब्ध होगा.

iQOO Z10 Lite 5G के फीचर्स

डिस्प्ले: iQOO Z10 Lite 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 1000nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.74 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है. इतना ही नहीं, यह मॉडल IP64 रेटिंग से लैस है. जिससे फोन धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बचा रहेगा. इसके अलावा iQOO Z10 Lite मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ लॉन्च हुआ है. जिससे फोन के गिरने पर भी डिस्प्ले को कोई नुकसान नहीं होगा.

कैमरा: iQOO Z10 Lite 5G के बैक पैनल के ऊपर लेफ्ट कॉर्नर में पिल-शेप्ड मॉड्यूल में वर्टिकली कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: iQOO Z10 Lite 5G में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का दमदार प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करेगा.

बैटरी:15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ iQOO Z10 Lite 5G में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी. बैटरी को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि बैटरी 37 घंटे तक कॉलिंग बैकअप और 70 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक दे सकती है.

यह भी पढ़ें: ₹25,000 के अंदर मिल रहे ये 5 शानदार स्मार्टफोन, फीचर्स देख आप भी कहेंगे- पैसा वसूल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version