जापान ने कर दी चीन-अमेरिका की बोलती बंद, बना डाला इंटरनेट स्पीड में वर्ल्ड रिकॉर्ड

Japan Highest Internet Speed: जापान के वैज्ञानिकों ने इंटरनेट की स्पीड का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 1.02 पेटाबिट प्रति सेकंड की स्पीड हासिल की है. यह लगभग 10 लाख जीबी प्रति सेकंड के बराबर है. इस गति से किसी भी बड़ी फाइल को कुछ ही पलों में डाउनलोड किया जा सकता है.

By Ankit Anand | July 13, 2025 2:01 PM
an image

Japan Internet Speed: आज के समय में तेज इंटरनेट किसे नहीं चाहिए. सभी चाहते हैं एक क्लिक करते हैं ही सारा काम आसानी से हो जाए. चाहे फिर वह ब्राउजिंग करना हो, वीडियो स्ट्रीमिंग या फाइल डाउनलोड. अब सोचिए अगर आपको कभी भी स्लो इंटरनेट का सामना न करना पड़े और बड़ी से बड़ी फाइल पलक झपकते ही डाउनलोड हो जाए! यह अब कल्पना नहीं रही बल्कि जापान में यह हकीकत बन गई है. वहां के वैज्ञानिकों ने दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड हासिल की है और इसके साथ ही नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है. आइए विस्तार से जानते हैं जापान ने यह कमल कैसे कर दिखाया.

कितनी है इंटरनेट स्पीड?

जापान ने हाल ही में 1.02 पेटाबाइट पर सेकंड की नई इंटरनेट स्पीड का रिकॉर्ड बनाया है यह लगभग 10 लाख जीबी प्रति सेकंड के बराबर है. इस रफ्तार के जरिए सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि पूरी की पूरी लाइब्रेरी को भी कुछ ही सेकंड में डाउनलोड किया जा सकता है. इस स्पीड को अगर से भारत से तुलना करें तो यह औसत इंटरनेट स्पीड से करीब 1 करोड़ 60 लाख गुना अधिक है, जबकि अमेरिका में आमतौर पर मिलने वाली स्पीड से यह लगभग 35 लाख गुना ज्यादा तेज है.

जापान ने कैसे हासिल की इतनी तेज स्पीड?

यह कमाल जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (NICT) के वैज्ञानिकों ने किया है. उन्होंने सुमितोमो इलेक्ट्रिक और इंटरनेशनल रीसर्चर्स के एक ग्रुप के साथ मिलकर फाइबर ऑप्टिक केबलों का इस्तेमाल करके एक सुपर हाई-स्पीड नेटवर्क बनाया. इसमें रिसर्चर्स ने 4 कोर और 50 से अधिक लाइट वेवलेंथ का इस्तेमाल किया. खास बात यह रही कि 51.7 किलोमीटर तक दूरी के बावजूद स्पीड में कोई कमी नहीं आई. 

इस तेज स्पीड से क्या होगा फायदा

इस हाई-स्पीड इंटरनेट के जरिए AI प्रोसेसिंग का समय काफी कम हो जाएगा. इसके अलावा क्लाउड कंप्यूटिंग, जनरेटिव AI, सेल्फ-ड्राइविंग गाड़ियां और रियल टाइम ट्रांसलेशन टूल्स भी पहले से ज्यादा तेजी से काम करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी को कुछ ही सेकंड में डाउनलोड करना संभव होगा. साथ ही, विकिपीडिया में मौजूद डाटा का 10 हजार बार बैकअप भी चंद सेकंड में लिया जा सकेगा.

Gemini, AI Mode और AI Overviews में क्या फर्क है? Google के इन AI टूल्स का मतलब और काम जानिए

शादी के 18 साल बाद AI ने दी मां बनने की खुशी, पूरा मामला जान भर आएंगी आंखें

AI का सही इस्तेमाल कर कमा सकते हैं लाखों, स्मार्ट लोग भी नहीं जानते होंगे ये ट्रिक्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version