Jio 5G Mahakumbh Record: रिलायंस जियो ने अपने 5जी नेटवर्क के साथ महाकुंभ 2025 में नया इतिहास रच दिया है. शाही स्नान के दिन जियो 5जी नेटवर्क पर लगभग 2 करोड़ से अधिक कॉल किए गए और 40 करोड़ बार नेट सर्फिंग की गई. यह दुनिया में पहली बार है जब इतने छोटे से क्षेत्र में इतने अधिक लोगों ने किसी नेटवर्क का इस्तेमाल किया है.
यह आंकड़े केवल जियो के 5जी नेटवर्क से संबंधित हैं, इसमें 4जी नेटवर्क के उपयोगकर्ताओं के आंकड़े शामिल नहीं किए गए हैं. जियो का 5जी नेटवर्क प्रमुख टेलीकॉम उपकरण निर्माता एरिक्सन के सहयोग से संचालित होता है. इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग उपलब्धि ने भारत में 5जी टेक्नोलॉजी की ताकत और क्षमता को दर्शाया है.
महाकुंभ 2025 में अभूतपूर्व डेटा ट्रैफिक
13 जनवरी से 26 फरवरी तक चले महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान प्रयागराज के अलावा, वाराणसी और अयोध्या में भी भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई, जिससे डेटा ट्रैफिक में जबरदस्त वृद्धि हुई.
रिलायंस जियो ने इस आयोजन की सफलता के लिए पहले से ही विशेष तैयारियां की थीं. नेटवर्क की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जियो ने निम्नलिखित तकनीकी उपाय अपनाए:
नेटवर्क स्लाइसिंग: उपयोगकर्ताओं को बेहतर स्पीड और कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना.
700 मेगाहर्ट्ज बैंड में कैरियर एग्रीगेशन: नेटवर्क की क्षमता को बढ़ाना.
वॉयस ओवर एनआर (5जी वॉयस): बेहतर कॉल क्वालिटी प्रदान करना.
एलटीई में 10 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की तैनाती: भीड़ में भी निर्बाध सेवा देना.
कनेक्टिविटी की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए पांच विशेष वार रूम बनाये गए, जिससे नेटवर्क की लगातार निगरानी की गई.
एरिक्सन और जियो की साझेदारी से बना नया बेंचमार्क
एरिक्सन में रिलायंस जियो के कस्टमर यूनिट प्रमुख, विजय शर्मा ने कहा, हमें महाकुंभ जैसे चुनौतीपूर्ण आयोजन में जियो के साथ काम करके गर्व है. एरिक्सन और जियो की साझेदारी ने एक नया मानक स्थापित किया है.
उन्होंने आगे बताया कि जियो ट्रू 5जी स्टैंडअलोन (एसए) नेटवर्क ने महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सेवा प्रदान की. इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने भारत को 5जी क्रांति में एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है.
जियो की 5जी तकनीक ने कैसे संभव किया यह कारनामा?
रिलायंस जियो की 5जी तकनीक ने महाकुंभ में तेजी से बढ़ते डेटा ट्रैफिक को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कंपनी की उन्नत तकनीक और इनोवेशन ने यह सुनिश्चित किया कि लाखों श्रद्धालुओं को बिना किसी रुकावट के बेहतर नेटवर्क अनुभव मिले.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?