दरअसल, रिलांयस जियो हर खास अवसरों पर ‘जियो गोल्ड 24K डेज़’ का शानदार ऑफर लेकर आता रहता है. ऐसे में जियो यह ऑफर मंगलवार 29 अप्रैल से शुरू कर रहा है. इस ऑफर को पाने की लास्ट डेट 5 मई है. ऐसे में ग्राहक इस ऑफर का लाभ जियो फाइनेंस (JioFinance) और माय जियो (MyJio) एप्प से उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Cheapest Annual Recharge Plans 2025: साल भर नहीं होगी रिचार्ज की टेंशन, JIO, AIRTEL और BSNL के ये प्लान्स हैं किफायती और बेस्ट
ऑफर डिटेल्स | Jio Gold 24K Days Offer Details
अगर आप इस ऑफर के तहत हजार रुपये से लेकर 9,999 हजार रुपये तक का डिजिटल सोना खरीदते हैं तो फिर आपको 1% तक का एक्स्ट्रा गोल्ड फ्री में मिलेगा. वहीं, अगर आप 10 हजार या उससे अधिक का डिजिटल सोना खरीदते हैं तो फिर आपको 2% तक का गोल्ड फ्री मिलेगा. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 1% तक के एक्स्ट्रा गोल्ड के लिए JIOGOLD1 और 2% तक के एक्स्ट्रा गोल्ड के लिए JIOGOLDAT100 वाला [प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा. जियो ने हर यूजर के लिए 10 ट्रांजैक्शन तक ऑफर वैलिड रखा है.
72 घंटे का करना होगा इंतजार
हालांकि, इस फ्री गोल्ड के लिए ग्राहकों को खरीदारी करने के बाद 72 घंटे का इंतजार करना होगा. 72 घंटे के अंदर-अंदर या फिर 72 घंटों के बाद आपके अकाउंट में फ्री गोल्ड दिखाई देगा. बता दें कि आप 21 हजार तक का फ्री गोल्ड का फायदा इस ऑफर में ले सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि यह ऑफर सिर्फ एकमुश्त खरीदारी पर ही वैलिड होगा. गोल्ड SIP पर यह ऑफर लागू नहीं होगा. अधिक जानकारी लेने के लिए आप जियो के साइट पर जा कर ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Reliance Jio IPO: कब आएगी रिलायंस जियो की IPO? जानें इसे लेकर क्या बोले JIO के हेड ऑफ स्ट्रैटेजी
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहं क्लिक करें