Jio Recharge Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो अपने यूजर्स के लिए तरह तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है. अगर आप भी मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का प्रीपेड सिम इस्तेमाल करते हैं तो यह जानना आपके लिए जरूरी है कि कंपनी आपके लिए कौन-कौन से किफायती रिचार्ज प्लान्स पेश कर रही है.
आज हम आपको जियो के 5 सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. आपको बता दें कि जियो के ये सबसे सस्ते प्लान्स डेटा पैक्स के रूप में उपलब्ध हैं. इनकी कीमत सिर्फ ₹11 से शुरू होती है जो कम बजट वाले यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं इन प्लान्स की कीमत और वैलिडीटी से जुड़ी पूरी जानकारी.
Jio के सस्ते डेटा पैक्स
Jio ₹11 प्लान
इस रिचार्ज प्लान के तहत ग्राहकों को 1 घंटे की वैधता के साथ 10GB हाई स्पीड डेटा मिलता है. हालांकि, डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64kbps हो जाती है.
Jio ₹19 प्लान
सिर्फ ₹19 खर्च कर यूज़र्स को रिलायंस जियो की ओर से 1GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान 1 दिन की वैधता के साथ आता है. ये प्लान्स उन यूजर्स के लिए फायदेमंद हैं जिन्हें थोड़े समय के लिए ज्यादा डेटा की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें: 400 रुपये में 400GB डेटा, BSNL की फ्लैश सेल खत्म होने से पहले अभी लपक लें यह डील
Jio ₹29 प्लान
अगर आपको थोड़े ज्यादा डेटा की जरूरत है तो आप ₹29 का रिचार्ज कर सकते हैं. इस प्रीपेड प्लान में 2GB हाई स्पीड डेटा दिया जाता है. इसकि वैधता 2 दिन की होती है.
Jio ₹49 प्लान
रिलायंस जियो का ₹49 वाला प्लान 1 दिन की वैधता के साथ आता है और इसमें 25GB हाई स्पीड डेटा मिलता है. हालांकि, अगर तय डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो स्पीड घटकर 64kbps हो जाती है.
Jio ₹69 प्लान
यदि आप ₹69 खर्च करते हैं तो कंपनी आपको 7 दिन की वैधता के साथ 6GB हाई स्पीड डेटा प्रदान करती है.
ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी प्लान्स केवल डेटा पैक हैं. यानी इनमें कॉलिंग या SMS की सुविधा उपलब्ध नहीं है. ये प्लान्स खासतौर पर उन यूजर्स के लिए उपयोगी हैं जिन्हें सीमित समय के लिए अधिक डेटा की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ें: Airtel ने कर दी Jio-Vi की बोलती बंद, सस्ते दाम में पेश किए Amazon Prime वाले प्लान्स
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?