Jio Netflix Plans: रिलायंस जियो ने 3 जुलाई को अपने प्रीपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी थी. अब कंपनी ने एक बार फिर से जियो यूजर्स को झटका दे दिया है. दरअसल, कंपनी ने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन देने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की है. इन प्लान्स में 300 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.
JIO के दो नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें बढ़ी
जियो कंपनी के पास दो रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं, जिसमें नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ऑफर कराया जाता है. इन दोनों प्लान्स की कीमत 1,099 रुपये और 1,499 रुपये है. ध्यान देने वाली बात यह है कि जियो ने इन दोनों प्लान की कीमत को बढ़ा दिया है. 1,099 रुपये वाले प्रीपेड नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत को बढ़ा कर 1,299 रुपये कर दिया गया वही 1,499 रुपये वाले प्लान को बढ़ाकर 1,799 रुपये किया गया है. इन दोनों नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान में लगभग 300 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
JIO के इन दोनों नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान्स की क्या है खासियत?
1,299 रुपये में, यूजर्स को तीन महीने के लिए 480 पिक्सल के रिजॉल्यूशन पर एक ही मोबाइल डिवाइस पर नेटफ्लिक्स कंटेंट तक पहुंच मिलती है, साथ ही अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ 2GB डेली डेटा मिलता है. साथ ही, जियोसिनेमा, जियोक्लाउड और जियोटीवी तक पहुंच मिलती है.
वही 1,799 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ 720p तक की वीडियो स्ट्रीमिंग क्वालिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 3GB डेली डेटा और प्रतिदिन 100 SMS के साथ विभिन्न डिवाइस पर नेटफ्लिक्स कंटेंट का एक्सेस दिया जाता है.
Airtel यूजर्स के लिए एक गुड न्यूज है और एक बैड न्यूज, पहले क्या पढ़ेंगे?
Jio – Airtel के इन प्लान्स में मिलेगा Unlimited 5G Data
Ratan Tata की कंपनी रोकेगी Mukesh Ambani की JIO का विजय रथ, Airtel भी टेंशन में
Mukesh Ambani का Free ऑफर करेगा महंगे स्मार्टफोन की छुट्टी, Jio ने बिगाड़ दिया Google का खेल
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?