Jio के इस इकलौते प्लान में मिलता है ZEE5 और SonyLIV का कॉम्बो, कीमत जान हो जाएंगे गदगद

Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो ने ₹1049 का नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, जो ग्राहकों को रोजाना 2GB डेटा के साथ ZEE5 और SonyLIV जैसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सेवाएं भी देता है.

By Ankit Anand | April 5, 2025 1:42 PM
an image

Jio Recharge Plan: भारत का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जिओ, अब एक खास प्रीपेड प्लान पेश कर रहा है जिसमें ओटीटी (OTT) बेनिफिट्स का शानदार कॉम्बो मिल रहा है. यह ओटीटी सुविधाएं ZEE5 और SonyLIV जैसी देश की दो लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की हैं.

अगर आप इन दोनों प्लेटफॉर्म्स का फ्री में एक्सेस चाहते हैं, तो आपको रिलायंस जियो का ₹1049 वाला प्रीपेड प्लान रिचार्ज करना होगा. इस खास प्लान में अभी एक और ओटीटी बेनिफिट भी शामिल किया गया है। इसके अलावा, यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा और 50GB क्लाउड स्टोरेज जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी मिल रही हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इस प्लान में ग्राहकों को और क्या-क्या फायदे मिल रहे हैं.

Jio का ₹1049 वाला प्लान 

रिलायंस जियो ने अपने ₹1049 वाले प्लान में यूजर्स के लिए कई खास सुविधाएं जोड़ी हैं. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा और प्रतिदिन 100 SMS शामिल हैं. यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. डेटा की दैनिक सीमा पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Jio के ये 3 प्लान्स हैं बेहद खास, डेली 3GB डेटा के साथ मिलता है 3 महीनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन

इस प्लान के साथ यूजर्स को 50GB जियो AICloud स्टोरेज भी मिलेगा. इसके अलावा, 90 दिनों के लिए JioCinema (Hotstar Mobile) की सब्सक्रिप्शन दी जा रही है. मनोरंजन के शौकीनों के लिए इसमें ZEE5 और SonyLIV का भी एक्सेस JioTV मोबाइल ऐप के जरिए उपलब्ध होगा.

सबसे खास बात यह है कि इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा भी मिलेगा, बशर्ते वे 2GB या उससे अधिक डेली डेटा प्लान पर रिचार्ज कर रहे हों.

Jio अनलिमिटेड ऑफर 

जियो ने अपने ग्राहकों को JioHotstar का फ्री एक्सेस देने की पेशकश को अब 15 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया है. पहले यह ऑफर 31 मार्च 2025 तक के लिए निर्धारित था, लेकिन बाद में इसकी अवधि बढ़ा दी गई. इस ऑफर के तहत, जो भी ग्राहक ₹299 या उससे अधिक कीमत वाले प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करते हैं, उन्हें JioHotstar Mobile का 90 दिनों के लिए मुफ्त एक्सेस मिलेगा. खास बात यह है कि यह सुविधा सभी प्रीपेड प्लान्स पर लागू होगी और इसमें किसी प्रकार का अपवाद नहीं है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version