Jio OTT Plans: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने तीन प्रीपेड प्लान पेश किए हैं जिनमें यूजर्स को OTT (ओवर-द-टॉप) बेनिफिट्स मिलते हैं. इन प्लान्स की कीमत 100 रुपये, 195 रुपये और 175 रुपये हैं. इन प्लानों के तहत कुछ मोबाइल डेटा के साथ मुफ्त मनोरंजन का एक्सेस प्रदान किया जाता है.
खास बात यह है कि इन तीनों में से दो प्लान JioHotstar मोबाइल (पूर्व में Disney+ Hotstar) सब्सक्रिप्शन देते हैं, जबकि एक ही प्लान अन्य OTT प्लेटफॉर्म्स तक पहुंच की सुविधा उपलब्ध कराता है. आइए गहराई से जानते हैं इन प्लान्स में हमें OTT के अलावा और कौन-कौन से बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं. बेनिफिट्स जानने से पहले हम आपको बता देना चाहते है कि ये प्लान तभी काम करेंगे जब आपके पास एक सक्रिय सर्विस वैलिडिटी प्लान मौजूद हो.
Jio का ₹100 वाला प्लान
कंपनी की सबसे सस्ती फ्री ओटीटी प्लान 100 रुपये की है. इस प्लान की वैधता 90 दिन की है और इसमें यूजर्स को JioHotstar मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन के साथ 5GB अतिरिक्त डेटा भी मिलता है. ध्यान रहे कि यह केवल डेटा प्लान है. इसमें आपको कॉलिंग या SMS की सुविधा नहीं मिलती है.
यह भी पढ़ें: Jio के 84 दिनों वाले ये तीन प्लान्स दे रहे छप्पर फाड़ बेनिफिट्स, कीमत ₹1000 से भी कम
Jio का ₹175 वाला प्लान
जियो का यह प्लान काफी खास है. इस प्लान में यूजर्स को पूरे 10 ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जा रहा है. यह एक डेटा-ओनली प्लान है, जिसकी वैधता 28 दिनों की है और इसमें 10GB अतिरिक्त डेटा भी शामिल है. इस प्लान के साथ SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi, JioTV जैसी प्रमुख ओटीटी सेवाएं फ्री मिलती हैं.
Jio का ₹195 वाला प्लान
अगर ग्राहक 15GB अतिरिक्त डेटा का लाभ लेना चाहते हैं, तो वे इस डेटा-ओनली प्लान को चुन सकते हैं. इसमें कॉलिंग और SMS की सुविधा शामिल नहीं है. इस प्लान की वैधता 90 दिन की है. इसके साथ रिचार्ज करने पर यूजर्स को तीन महीने के लिए JioHotstar मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: Jio के 72 दिनों वाले प्लान ने कर दी एयरटेल-वीआई की हवा टाइट, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल और 164GB डेटा
यह भी पढ़ें: 900 रुपये से कम में 336 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और 24GB डेटा
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?