JIO फोन का दिखा कमाल, सबसे सस्ते रिचार्ज में मिलता है 4G डेटा का लाभ, अबतक 1 करोड़ को मिला फायदा
Jio Bharat Phone: एक तरफ जहां जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर दिया वहीं दूसरी ओर इसके फीचर फोन ने धूम मचा रखा है. खास बात यह है कि सबसे कम कीमत पर इस फोन में स्मार्टफोन की फीचर मिलती है. बाकी की जानकारी के लिए पढ़ते जाएं यह खबर.
By Vikash Kumar Upadhyay | August 8, 2024 4:35 PM
JioBharat Phone: जियोभारत 4जी मोबाइल देश के 2जी और 3जी ग्राहकों के लिए वरदान बन कर आया है. 2जी और 3जी इस्तेमाल कर रहे 1 करोड़ से अधिक ग्राहक जियोभारत के जरिए 4जी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं. हालिया जारी रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 1 हजार से कम कीमत वाले मोबाइल सेगमेंट की 50 फीसदी हिस्सेदारी जियोभारत ने कब्जा ली है.
डिजिटल इंडिया को बढ़ाने में जियोभारत फोन की खास भूमिका
जियोभारत मोबाइल की वजह से 2जी और 3जी से निकल कर 4जी से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं की तादाद तेजी से बढ़ रही है. बताते चलें कि 25 करोड़ के करीब उपभोक्ता अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. शेयरधारकों को लिखे पत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है कि जियोभारत फोन का लॉन्च देश के डिजिटल विभाजन को कम करने की दिशा में एक और क्रांतिकारी कदम है. जियोभारत फोन एक फीचर फोन की कीमत पर मिलने वाला स्मार्टफोन है, यह 2G-मुक्त भारत का सपना साकार करने में एक बड़ा कदम साबित होगा.
जियोभारत फोन में मिलते हैं ये खास फीचर्स
एक साल पहले लॉन्च हुए जियोभारत में UPI, JioCinema और JioTV जैसे ऐप और डिजिटल सुविधाएं हैं. यह बेहद किफायती डिवाइस है जो यूजर्स को स्मार्टफोन की क्षमताओं से लैस करता है. साथ ही उच्च गुणवत्ता वाला और किफायती डेटा भी प्रदान करता है. पूरे उद्योग ने जब टैरिफ प्लान मंहगे किए तब भी जियोभारत के लिए टैरिफ प्लान में कोई बदलाव नही हुआ. 123 रुपये में आज भी जियोभारत को रिचार्ज कराया जा सकता है. ध्यान देने वाली बात यह कि इंडस्ट्री में यह टैरिफ रेट सबसे कम है.