Jio का गजब प्लान, 90 दिनों तक मिलेगा फ्री JioHotstar का मजा, कीमत जान आप भी कहेंगे इतना सस्ता!
Jio Recharge Plan: भारत की टेलीकॉम कंपनी जियो के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं. आज हम आपको जियो के एक ऐसे किफायती प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कई फायदे मिलते हैं. अनेक फायदों में से सबसे कमाल की फायदे की बात करें तो इसमें 90 दिनों के लिए आपको JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
By Ankit Anand | July 3, 2025 5:23 PM
Jio Recharge Plan: भारत की नंबर 1 टेलीकॉम कंपनी जियो अपने ग्राहकों के लिए लगातार नए और आकर्षक प्लान पेश करती रहती है. जियो के पोर्टफोलियो में कई सारे किफायती प्लान्स से लेकर महंगे प्लान्स शामिल हैं. देशभर में बड़ी संख्या में लोग जियो की सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं. यदि आप भी इन यूजर्स में से एक हैं तो आज हम आपको जियो के एक ऐसे किफायती प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें न सिर्फ बेहतरीन फायदे मिलते हैं, बल्कि यह आपकी जेब पर दवाब भी नहीं डालता.
Jio के सिर्फ ₹100 वाला प्लान
जियो का मात्र ₹100 वाला प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें यूजर्स को इंटरनेट डेटा के साथ-साथ मुफ्त OTT बेनिफिट का भी लाभ मिलता है. गौर करने वाली बात यह है कि महज 100 रुपये में कंपनी आपको तगड़े लाभ दे रही है. यानी सिर्फ 100 रुपये खर्च कर आप पूरे 90 दिनों तक OTT कंटेंट का भरपूर आनंद ले सकते हैं.
जियो के इस सस्ते प्लान में की बात करें तो इसमें आपको कुल 5GB डेटा मिलता है. जैसे ही 5GB डेटा की लिमिट पूरी हो जाती है आपकी इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 kbps रह जाएगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में केवल डेटा की सुविधा दी गई है यानी आपको कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलेगी.
JioHotstar का मिलेगा सब्सक्रिप्शन
भले ही कंपनी इस प्लान में कॉलिंग या SMS जैसी सेवाएं न दे रही हो लेकिन वह 100 रुपये के प्लान में यूजर्स को JioHotstar का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त देती है. केवल 100 रुपये खर्च कर यूजर्स पूरे 90 दिनों यानी तीन महीनों तक JioHotstar की सुविधाओं का बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उठा सकते हैं.