Jio vs Airtel: आज के दौर में इंटरनेट हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. बगैर इसके हमारा फोन खली डब्बा लगता है. ऐसे में एक ऐसा रिचार्ज प्लान चुनना जो आपकी हर जरूरत को पूरा करे, बहुत जरूरी हो गया है. देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल और जियो ₹500 के अंदर प्रीपेड प्लान्स की लंबी रेंज पेश कर रही हैं, जो अलग-अलग डेटा जरूरतों, वैलिडिटी और OTT कंटेंट के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.
लगभग सभी बेसिक प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग (STD और रोमिंग सहित) की सुविधा दी जा रही है. लेकिन कुछ खास प्लान्स ऐसे भी हैं जो Hotstar जैसे ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. आइए जानते हैं कि इस समय दोनों कंपनियों के कौन-कौन से प्लान्स एक्टिव हैं और क्या-क्या बेनिफिट्स दे रहे हैं.
Jio vs Airtel: Jio के ₹500 के अंदर वाले प्लान्स
Jio का ₹209 वाला प्लान एक बेहद किफायती विकल्प है. इसमें 22 दिनों तक हर दिन 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है. साथ ही, इसमें JioTV और JioCloud जैसी सेवाएं भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध हैं.
अगर आप अधिक वैधता वाला प्लान चाहते हैं, तो ₹249 में एक विकल्प उपलब्ध है, जो समान लाभों के साथ 28 दिनों तक वैधता देता है. इसके अलावा, ₹239 और ₹299 के प्लान्स में प्रतिदिन 1.5GB डेटा मिलता है. विशेष रूप से, ₹299 वाला प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें 90 दिनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन तथा 50GB JioAICloud स्टोरेज भी शामिल होता है.
यह भी पढ़ें: अब एक ही प्लान में मिलेगा Netflix, JioHotstar और Zee5 का मजा, Airtel के ये 3 प्लान्स हैं बेस्ट
इसके बाद, ₹349 और ₹445 वाले प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट हैं जिन्हें अधिक डेटा की जरूरत होती है. इन दोनों प्लान्स में रोजाना 2GB डेटा दिया जाता है. वहीं, ₹445 के प्लान में SonyLIV, ZEE5 और Lionsgate Play जैसी कई ओटीटी सेवाओं का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा, 399 रुपये वाला प्लान प्रतिदिन 2.5GB डेटा ऑफर करता है, जो खासकर स्ट्रीमिंग पसंद करने वालों के बीच काफी लोकप्रिय है.
Jio vs Airtel: Airtel के ₹500 के अंदर वाले प्लान्स
एयरटेल का ₹249 वाला रिचार्ज प्लान 24 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही, Hellotunes और Airtel Xstream Play का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलता है.
अगर आप थोड़ा लम्बी वैलिडिटी वाले प्लान चाहते हैं तो ₹299 और ₹349 के विकल्प भी मौजूद हैं, जो लगभग एक जैसे फायदे देते हैं. ₹349 वाले प्लान में 28 दिनों तक रोजाना 1.5GB डेटा दिया जाता है. अधिक डेटा की जरूरत होने पर, आप ₹379 और ₹429 वाले प्लान चुन सकते हैं, जिनमें प्रतिदिन 2GB और 2.5GB डेटा मिलता है.
इसके अलावा, एयरटेल का ₹449 वाला प्लान डेली 3GB डेटा के साथ सबसे अधिक डेटा प्रदान करता है. इसके साथ ही, यदि आपके क्षेत्र में 5G नेटवर्क उपलब्ध है, तो इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी शामिल है.
किसका प्लान है सबसे बेस्ट
अगर कुल बेनिफिट्स की बात की जाए तो Jio का ₹299 वाला प्लान बजट के हिसाब से काफी किफायती और लाभदायक माना जा सकता है. वहीं, अगर आप ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो Airtel का ₹449 वाला प्लान आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. दोनों कंपनियों ने 500 रुपये से कम कीमत में यूजर्स के लिए ढेरों विकल्प रखें हैं. अंत में, आपको कौन-सा प्लान चुनना है, यह पूरी तरह आपकी जरूरतों और उपयोग की आदतों पर निर्भर करता है.
सबसे ज्यादा डेटा चाहने वालों के लिए एयरटेल का ₹449 वाला प्लान सबसे बेहतर है, जो रोजाना 3GB डेटा उपलब्ध कराता है. इसके साथ ही, अगर आपके इलाके में 5G नेटवर्क उपलब्ध है तो अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Jio करोड़ों लोगों को दे रहा 20GB एक्स्ट्रा डेटा का फायदा, साथ में लंबी वैलिडिटी भी, जानिए क्या है ये खास ऑफर
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?