JioCinema और Disney+ Hotstar के हाल ही में हुए विलय के बाद नया प्लेटफॉर्म JioHotstar लॉन्च किया गया है. मौजूदा ग्राहकों को इस नए प्लेटफॉर्म पर ट्रांसफर कर दिया गया है, जबकि नए यूजर्स के लिए JioHotstar के डेडिकेटेड सब्सक्रिप्शन प्लान्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. हालांकि, अगर आप अतिरिक्त खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो Jio, Airtel और Vodafone Idea जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ स्पेशल प्रीपेड मोबाइल प्लान्स पेश किए हैं, जिनमें JioHotstar का मुफ्त एक्सेस दिया जा रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं कि ये टेलीकॉम ऑपरेटर्स कौन-कौन से फ्री JioHotstar प्लान्स ऑफर कर रहे हैं और किनकी प्लान्स सबसे ज्यादा किफायती है.
Jio का फ्री JioHotstar प्लान
पहला प्लान केवल डेटा पैक है किसकी कीमत ₹195 है, जो 90 दिनों की JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ 15GB हाई-स्पीड डेटा प्रदान करता है.
वहीं, जो यूजर्स एक पूरा प्रीपेड प्लान चाहते हैं, उनके लिए Jio ₹949 का प्रीपेड प्लान पेश कर रहा है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 2GB डेली डेटा, 100 SMS प्रति दिन और 84 दिनों की JioHotstar सब्सक्रिप्शन शामिल है.
Airtel का फ्री JioHotstar प्लान
पहला प्लान जो एयरटेल ने पेश किया है, वह ₹398 का है, जिसमें 1 महीने की JioHotstar सब्सक्रिप्शन, 2GB प्रति दिन 4G डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं. यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है.
दूसरा प्लान उन यूजर्स के लिए लाभकारी है जो लंबी सब्सक्रिप्शन वैलिडिटी की तलाश में हैं. एयरटेल का ₹1,029 वाला प्लान 3 महीने की JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इसमें 2GB डेली 4G डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रति दिन 84 दिनों के लिए दिए जाते हैं.
तीसरा प्लान एयरटेल का प्रीमियम प्लान है जिसकी कीमत ₹3,999 है, जिसमें एक साल की JioHotstar सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रति दिन शामिल हैं. यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो JioHotstar के प्रीमियम कंटेंट और लाइव स्पोर्ट्स चाहते है.
Vodafone Idea (Vi) का फ्री JioHotstar प्लान
पहला प्लान जो वोडाफोन आइडिया ने पेश किया है, वह ₹151 का है, जिसमें 4GB डेटा और तीन महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन शामिल है.
दूसरा प्लान वहीं, ₹169 का है जो 8GB डेटा के साथ उपलब्ध है और इसकी वैलिडिटी भी तीन महीने तक की रहेगी.
तीसरा प्लान यूजर्स को अधिक फायदे देने के लिए, वोडाफोन-आइडिया का ₹469 वाला प्लान 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, 2.5GB डेली डेटा और 100 SMS प्रतिदिन प्रदान करता है.
वहीं, Vi की तरफ से आने वाला चौथा प्लान भी है जिसकी कीमत ₹994 है, जिसमें 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS प्रतिदिन, और 84 दिनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन शामिल है.
यह भी पढ़े: Jio के ये 3 किफायती प्लान खत्म कर देंगे बार-बार रिचार्ज का झमेला