Kumbh Chaiwala: कुंभ मेले में चाय बेचकर करोड़पति बनने की राह पर ‘कुंभ चायवाला’, Watch Video

Kumbh Chaiwala का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, उसकी एक दिन के मुनाफे ने सबको चौंका दिया है.

By Rajeev Kumar | February 14, 2025 12:29 PM
an image

Kumbh Chaiwala: भारत का कुंभ मेला एक ऐसा भव्य आयोजन है, जहां हर साल लाखों लोग जुटते हैं. यह सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि छोटे व्यापारियों के लिए भी कमाई का बड़ा अवसर होता है. तरह-तरह के स्टॉल्स, खाने-पीने की चीजें और धार्मिक वस्तुएं बेचने वाले दुकानदार इस मेले से अच्छी कमाई कर लेते हैं. इसी भीड़ में एक कंटेंट क्रिएटर शुभम प्रजापत ने चाय बेचने का अनोखा तरीका अपनाया और ‘कुंभ चायवाला’ बनकर इंटरनेट पर छा गए.

‘कुंभ चायवाला’ की सफलता की कहानी

शुभम प्रजापत, जो आमतौर पर सोशल मीडिया पर अपने कंटेंट के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने कुंभ मेले में एक नया प्रयोग किया – चाय बेचकर कमाई करने का. उन्होंने बताया कि एक ही दिन में उन्होंने ₹5000 तक का मुनाफा कमा लिया. अगर इसी गति से चलता रहा तो महीने में ₹1,50,000 तक की कमाई संभव है.

शुभम का कहना है कि कुंभ मेला लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करता है, जिससे बिजनेस करने के मौके कई गुना बढ़ जाते हैं. उन्होंने इस मौके को भुनाते हुए अपना चाय का स्टॉल लगाया और लोगों की पसंद के अनुसार सर्विस दी. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और देखते ही देखते वो एक मिसाल बन गए.

इंटरनेट पर लोग क्या कह रहे?

शुभम की इस पहल पर इंटरनेट यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी. कुछ लोग इसे युवाओं के लिए प्रेरणादायक बता रहे हैं, तो कुछ इसे एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया मान रहे हैं. कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘कुंभ चायवाला’ आने वाले समय में ‘MBA चायवाला’ को टक्कर दे सकता है. वहीं, कुछ लोगों ने इसे छोटे व्यापारियों के लिए एक सीख के रूप में देखा कि अगर सही अवसर को पहचाना जाए, तो अच्छी कमाई की जा सकती है.

सोच में क्रिएटिविटी हो और मौके का सही इस्तेमाल करें, तो सफलता निश्चित हैशुभम प्रजापत की इस कहानी से साफ है कि कुंभ मेला केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि बिजनेस के लिए भी शानदार अवसर है. सही आइडिया और मेहनत से कोई भी इस मौके का फायदा उठा सकता है. ‘कुंभ चायवाला’ ने यह साबित कर दिया कि अगर सोच में क्रिएटिविटी हो और मौके का सही इस्तेमाल किया जाए, तो सफलता निश्चित है. आप भी इस कहानी से प्रेरणा ले सकते हैं और नये बिजनेस आइडिया पर काम कर सकते हैं.

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा के 5 डीपफेक वीडियो हुए वायरल, देखो कहीं सच न मान लेना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version