यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता AC के साथ चलाना चाहिए पंखा या नहीं, एक्सपर्ट का जवाब जान नहीं करेंगे ऐसी गलती
लैपटॉप को एग्जॉस्ट के हिसाब से रखें
ज्यादातर लोग लैपटॉप पर काम करने के दौरान उसे ऐसे पोजीशन में रख देते हैं, जिससे लैपटॉप का एग्जॉस्ट वेंट (जहां से गर्म हवा निकलती है) ब्लॉक हो जाता है. ऐसे में हमेशा काम करने के दौरान लैपटॉप को ऐसे एडजस्ट कर रखें कि लैपटॉप का एग्जॉस्ट ब्लॉक न हो पाए. एग्जॉस्ट ब्लॉक नहीं होने से लैपटॉप से गर्म हवा आसानी से निकलते रहेगी और आपका लैपटॉप गर्म भी नहीं होगा.
BIOS और ड्राइवर्स को टाइम-टू-टाइम करें अपडेट
लैपटॉप के BIOS या ग्राफिक्स ड्राइवर्स पुराने हो जाने के कारण भी आपका लैपटॉप ओवरहीट होने लगता है. BIOS या ग्राफिक्स ड्राइवर्स पुराना होने के कारण फैन सही तरीके से काम नहीं करता और लैपटॉप का प्रोसेसर जल्दी गर्म होने लगता है. इसलिए हमेशा लैपटॉप के BIOS और ड्राइवर्स को टाइम-टू-टाइम अपडेट करते रहें.
कूलिंग पैड का करें इस्तेमाल
अगर आपको लंबे समय के लिए लैपटॉप पर काम करना है तो फिर आप अपने लैपटॉप के नीचे एल्युमिनियम फॉयल शीट या एल्युमिनियम ट्रे रख सकते हैं. एल्युमिनियम फॉयल शीट हीट को सोख कर लैपटॉप को ठंडा रखते हैं. इसके अलावा मार्केट में आपको कई तरह के कूलिंग पैड मिल जाएंगे. जिसमें लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए एक्स्ट्रा फैन फिट किए रहते हैं. ऐसे में ये कूलिंग पैड एयरफ्लो को बेहतर बनाते हैं और लैपटॉप को ठंडा रखते हैं.
थोड़ी सेटिंग्स बदलें
लैपटॉप के सेटिंग्स में कुछ बदलाव कर भी आप अपने लैपटॉप को हीट होने से बचा सकते हैं. जैसे बैकग्राउंड में चलने वाले फालतू या बिना काम के ऐप्स को बंद कर दें. लैपटॉप के स्क्रीन ब्राइटनेस को कम कर दें या पावर सेविंग मोड में डाल दें. इससे आपके लैपटॉप के सिस्टम को थोड़ी राहत मिलेगी.
थर्मल पेस्ट कराएं चेंज
लैपटॉप में लगे थर्मल पेस्ट के सूख जाने से भी कूलिंग इफेक्ट पर असर पड़ता है. ऐसे में अगर आपका लैपटॉप ज्यादा पुराना हो गया है तो आप सर्विस सेंटर जाकर अपने लैपटॉप के थर्मल पेस्ट को बदलवा लें. इससे लैपटॉप ज्यादा हीट नहीं होगा और उसकी परफॉर्मेंस भी अच्छी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Realme GT 7 मॉडल इस दिन होगा लॉन्च, 7000mAh की तगड़ी बैटरी वाले फोन की इतनी हो सकती है कीमत
यह भी पढ़ें: छत या बालकनी? AC का कंप्रेसर कहां लगवाने से आती है ठंडी हवा, जानिए सही जगह