Sasta Smartphone Offer: देशी स्मार्टफोन निर्माता लावा (Lava) ने अपने चर्चित 5G स्मार्टफोन Lava Agni 3 की कीमत में कटौती कर दी है. यह डिस्काउंट ऑफर 10 मई से 18 मई 2025 तक के लिए सीमित है और अमेजन पर चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने पर लागू होता है.
लावा अग्नि 3 की शुरुआती कीमत ₹20,999 थी, लेकिन अब ग्राहक HDFC, ICICI और Axis Bank के क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड EMI का उपयोग कर ₹5,000 तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. कंपनी ने बताया कि यह ऑफर सभी वेरिएंट्स पर उपलब्ध रहेगा.
क्या खास है Lava Agni 3 में?
लावा अग्नि 3 एक डुअल डिस्प्ले स्मार्टफोन है, जिसमें सामने 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक जाती है और यह Widevine L1 सपोर्ट के साथ आता है, जिससे नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर HD कंटेंट देखा जा सकता है.
पीछे की तरफ एक छोटा सेकेंडरी डिस्प्ले भी मौजूद है, जो नोटिफिकेशन देखने के लिए काम आता है.
फोन में MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट है, जो 8GB RAM के साथ आता है. डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. हालांकि कंपनी ने पहले इसके बॉक्स में चार्जर शामिल नहीं किया था, इसलिए खरीदारी से पहले यह जरूर जांच लें.
यह भी पढ़ें: 60,000 रुपये सस्ता मिल रहा है Samsung Galaxy S25, बंपर छूट से लेकर बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस तक जानें सबकुछ
यह भी पढ़ें: स्लिम डिजाइन और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy F56 5G, चेक करें फीचर्स और कीमत
यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro vs Vivo T4 5G: ₹20,000 में कौन है असली हीरो? जानिए किसमें है ज्यादा दम
यह भी पढ़ें: ₹6,499 में लॉन्च हुआ Redmi A5, 120Hz डिस्प्ले और 32MP कैमरा के साथ!
कैमरा और सॉफ्टवेयर
फोटोग्राफी के लिए Lava Agni 3 में 50MP का प्राइमरी कैमरा, दो 8MP के सपोर्टिंग लेंस, और एक 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन का मुख्य कैमरा OIS (Optical Image Stabilization) को भी सपोर्ट करता है.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 14 पर काम करता है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें आगामी Android 16 का अपडेट मिलेगा या नहीं. लावा ने एंड्रॉयड अपग्रेड देने का वादा जरूर किया है.
क्यों है यह ऑफर खास?
₹5,000 तक की छूट (क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर)
दो डिस्प्ले वाला 5G स्मार्टफोन
66W फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी
कैमरे में OIS सपोर्ट
लिमिटेड टाइम डील – केवल 18 मई तक
अगर आप एक भारतीय ब्रैंड के प्रीमियम और दमदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Lava Agni 3 को इस ऑफर के साथ खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Most Secure Phones: ये हैं दुनिया के टॉप 5 सिक्योर स्मार्टफोन्स, सेना से लेकर वीआईपी भी करते हैं इनका इस्तेमाल
यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2025: अपनी स्मार्ट मम्मी को गिफ्ट करें ये धांसू फीचर वाले स्मार्टफोन, 20 हजार के अंदर बन जाएगी बात
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?