Viral Video: बच्ची ने जैसे खोला दरवाजा बाहर फन फैलाए बैठा था कोबरा, फिर जो हुआ रोंगटे खड़े कर देगा, देखिए वायरल वीडियो
Viral Video: बारिश में सांप का निकलना आम बात है. लेकिन घर का दरवाजा खोलते ही आपको एक जहरीला कोबरा दिख जाए तो क्या होगा? ऐसा ही कुछ एक मासूम बच्ची के साथ हुआ. सांप को देखते ही बच्ची चीख पड़ती है. वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिए आप भी.
By Shivani Shah | July 20, 2025 2:26 PM
Viral Video: बारिश का मौसम अपने साथ कई परेशानियां लेकर आता है. जिसमें सबसे बड़ी परेशानी होती है बरसात में निकलने वाले सांप. बारिश के मौसम में सांप का निकलना आम बात है. लेकिन डरने की बात तब हो जाती है जब यह हमारे घर में घुस जाता है. सोचिए, आप अपने घर में आराम से बैठे हैं और अचानक आपको दरवाजे पर एक जहरीला सांप मिल जाए, तो आपका क्या हाल होगा? एक बार को डर के मारे आपकी जान तो हलक में आ ही जाएगी. ठीक ऐसा ही कुछ एक मासूम बच्ची के साथ हुआ. दरवाजे के बाहर फन फुफकारते हुए काले रंग का कोबरा बैठा रहता है. ऐसे में बच्ची के दरवाजा खोलते ही जो हुआ वह आपके होश उड़ा देगा. वहीं, CCTV में रिकॉर्ड हुआ पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
क्या है वीडियो में?
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही बच्ची दरवाजा खोलती है उसकी नजर जमीन पर फन फुफकारते हुए काले रंग के कोबरा पर पड़ती है. जिसे देखते ही वह जो से चीख पड़ती है. हालांकि, बच्ची बिना देर लगाए वहां से भाग निकलती है. वहीं, सांप भी फर्श की चिकनाहाट के कारण बच्ची का पीछा नहीं कर पाता. जिस कारण बच्ची अपनी जान बचाने में सफल हो जाती है. इसी के साथ ही यह वीडियो भी खत्म हो जाता है.
वीडियो पर यूजर्स दे रहे रिएक्शंस
20 सेकेंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर @dientuhaitien नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के पोस्ट होते ही उसे अब तक 29 लाख लोग देख चुके हैं. वहीं, 45 हजार से ज्यादा यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर चुके हैं. यूजर्स बच्ची की सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं और लोगों को सावधान रहने के लिए सुझाव दे रहे हैं. कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कमेंट किया है कि, “अगर टाइल्स वाले फर्श नहीं होते तो शायद बच्ची की जान खतरे में पड़ सकती थी. टाइल्स वाले फर्श के कारण सांप अच्छे से सरक नहीं पाया.” वहीं, मजाकिया अंदाज में दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि, “सांप भी डर कर सोचने लगा अब मैं किधर जाऊं?”