WhatsApp का नया AI इमेज टूल भारत में हुआ रोलआउट, अब चैट में ही बनाएं अनोखी तस्वीरें
कौन-कौन से ऐप्स हैं शामिल?
Apteco की रिपोर्ट के अनुसार, इस तांका-झांकी करने वाले ऐप्स की लिस्ट में Meta के Instagram, Facebook, Threads से लेकर Pinterest, YouTube, X, LinkedIn, Amazon, Alexa और PayPal का नाम है. रिपोर्ट के अनुसार, ये ऐप्स यूजर्स के डेटा को अलग-अलग स्टोर करते हैं. जिसमें आप किस चीजों पर क्लिक कर रहे हैं से लेकर आपके लोकेशन, ब्राउजिंग हिस्ट्री, Contacts, फाइनेंशियल डिटेल्स और डिवाइस इंफोर्मेशन जैसी जानकारियां शामिल हैं. ये ऐप्स आपके इस डेटा का इस्तेमाल आपकी डिजिटल प्रोफ़ाइल बनाने के लिए करते हैं, जिससे आपकी पसंद, नापसंद, रूटीन और आदतों का अंदाजा लगाया जा सके.
ऐसे में कई लोगों का मानना है कि ये ऐप्स इस तरह से डेटा को स्टोर इसलिए करती है ताकि यूजर्स को बेहतर सर्विस दे सके. जबकि डेटा का इस्तेमाल यूजर्स को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है. कई रिपोर्ट्स का मानना है कि इस तरह के डेटा का इस्तेमाल 2016 में अमेरिका में हुए चुनाव के लिए किया गया था.
ऐप्स की तांका-झांकी से कैसे बचें?
आज के समय में Instagram, Facebook से लेकर अन्य ऐप्स का इस्तेमाल बढ़ गया है. कहीं न कहीं इनके बिना कई काम भी अधूरे हैं. ऐसे में इनका इस्तेमाल पूरी तरह से बंद तो नहीं किया जा सकता लेकिन इन ऐप्स को आप पर नजर रखने से रोका जरूर जा सकता है. ऐसे में आप जब भी इनका इस्तेमाल करें तो इन्हें सोच-समझकर ही किसी चीज के लिए परमिशन दें. दरअसल, जब हम कोई ऐप अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं, तब इंस्टॉल होने के बाद ये ऐप हमसे कुछ चीजों की परमिशन मांगते हैं. जैसे लोकेशन, कॉन्टैक्ट्स, सेंसर्स आदि. ऐसे में अगर आप इन्हें एक्सेस दे देते हैं तो ये आपके फोन के डेटा का गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप इन ऐप्स को परमिशन देने से पहले एक बार रिव्यू कर लें और हो सके तो कम से कम ही एक्सेस दें. वो भी जरूरत पड़ने पर ही दें. इसके अलावा अपने फोन के कैमरा और माइक्रोफोन के एक्सेस को ऑफ कर के रखें. ऐसा करने से ये ऐप्स सेंसर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
WhatsApp Ban: जहां हुआ जन्म, वहीं बैन हुआ व्हॉट्सऐप; ये सेफ्टी का मामला है
कहीं आपके फोन में भी तो नहीं छिपा कोई जासूसी ऐप, ऐसे लगाएं पता